अजमेर:-अजमेर के आनासागर झील में देशी-विदेशी पर्यटकों और शहरवासियों के लिए डबल डेकर क्रूज की शुरुआत हो चुकी है। यह राजस्थान और देश का पहला इलेक्ट्रिक क्रूज है। शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत, और मेयर ब्रजलता हाड़ा सहित अन्य अतिथियों ने विधिवत उद्घाटन किया। इस क्रूज के माध्यम से अजमेर के पर्यटन को नए आयाम मिलेंगे।
नगर निगम ने इस क्रूज के संचालन का ठेका गीता मार्बल प्राइवेट लिमिटेड को 67 लाख रुपये सालाना में दिया है, जिसमें हर साल 10 प्रतिशत वृद्धि की प्रक्रिया भी रखी गई है। क्रूज के निर्माण पर लगभग पांच करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
इस क्रूज से पर्यटक आनासागर झील में 45 मिनट का राउंड ले सकते हैं, जिसका प्रति व्यक्ति शुल्क 300 रुपये रखा गया है। साथ ही, इसे निजी पार्टियों और सेलिब्रेशन के लिए भी बुक किया जा सकता है। इस क्रूज का निर्माण गोवा की बोट क्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा किया गया है, जो इसे विशेष बनाता है।