पुलिस कस्टडी से भाग रहे बदमाश को लगी गोली,पिस्टल छीनकर भागने के प्रयास में मुठभेड़

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-जयपुर में सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर और 1.25 लाख रुपए के इनामी बदमाश राकेश कुमार और पुलिस के बीच फायरिंग हुई। फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाश को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसके पैर से गोली निकाली गई है।

एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह ने बताया कि बदमाश राकेश कुमार यादव के खिलाफ विद्याधर नगर थाने में फायरिंग और रंगदारी का मुकदमा दर्ज हैंं। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद टीम को असम के डिब्रूगढ़ भेजा गया था। यहां आरोपी एक गांव में छिपा हुआ था। इसे 13 तारीख को मौके से पकड़कर टीम दिल्ली लेकर आई।इसके बाद जयपुर से 3 पुलिसकर्मी दिल्ली भेजे गए। गुरुवार बदमाश को जयपुर लाया जा रहा था। रात साढ़े 12 बजे आरोपी ने बाथरूम जाने के लिए गाड़ी रोकने के लिए कहा। दौलतपुरा (जयपुर) के पास गाड़ी रोकी गई। इसके बाद आरोपी ने एसआई की पिस्टल छीन ली। फायरिंग करना शुरू कर दिया।बदमाश मौके से भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक फायर किया। जो आरोपी के पैर पर लगा। इसके बाद बदमाश राकेश को घायल हालत में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया।
जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में राकेश यादव ने एक साल पहले बड़ी वारदात की थी। एक नामी ज्वेलर से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। लेकिन जब ज्वेलर ने इस मामले में पुलिस की मदद मांगी और थाने में शिकायत की तो राकेश यादव ने ज्वेलर को देख लेने की धमकी दी थी। उसके बाद रेंकी कर उसके बेटे को गोली मार दी थी। उसके बाद राकेश फरार हो गया था। राकेश यादव पर जयपुर ग्रामीण इलाके में सामोद थाना क्षेत्र मे सामोद गांव के ही एक सरपंच की हत्या का भी आरोप है। हत्या कर वह फरार हो गया था। वह सीकर जिले के श्री माधोपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके उपर दर्ज तमाम मामलों में अब उसे जेल भेजने की तैयारी है।फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस अधिकारी जानकारी देने से बच रहे हैं।