राजस्थान विधानसभा का आठवां सत्र सोमवार से होगा शुरू, CM अशोक गहलोत पांचवा बजट 8 फरवरी को करेंगे पेश

Jaipur Rajasthan

जयपुर :-राजस्थान विधानसभा का आठवां सत्र सोमवार को शुरू होगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पांचवा और अंतिम बजट विधानसभा में आठ फरवरी को पेश करेंगे.

गहलोत ने शनिवार को राज्य के बजट 2023-24 की तैयारियों को लेकर राज्य स्तरीय कर परामर्शदात्री समिति की बैठक में बजट पूर्व चर्चा की. बैठक में सीआईआई, फिक्की, एसोचैम, पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स, राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स, फोर्टी सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुडे़ औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. राज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार (23 जनवरी) को प्रातः 11 बजे पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा के आठवें सत्र में अभिभाषण देंगे

सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष डा. सी.पी. जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचिव उषा शर्मा और विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा विधानसभा पहुँचने पर राज्यपाल मिश्र का स्वागत करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *