जयपुर:-सावन हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह से प्रारंभ होने वाले वर्ष का पाँचवा मास जो ईस्वी कलेंडर के जुलाई या अगस्त माह में पड़ता है। इसे वर्षा ऋतु का महीना भी कहा जाता है क्यों कि इस समय भारत में काफ़ी वर्षा होती है।
सावन-2023 का पहला सोमवार आनंदा सोसाइटी मे धूमधाम से मनाया गया जिसमे भक्तों ने भजन गाए,बाबा भोलेनाथ की झाँकी सजाई गयी और आरती हुई I आरती होने के बाद प्रसाद बाता गया
आनंदा मे सावन के पहले सोमवार की झलकियाँ:-
Photo & Video Courtsey:-Sulabh Tailang