छात्र संघ चुनाव नहीं कराने के निर्णय को लेकर हाईकोर्ट में सरकार ने दायर की कैविट,छात्रों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-राज्य सरकार ने छात्र संघ चुनाव नहीं कराने के मामले को लेकर अब हाईकोर्ट में  केविट दायर की है। छात्रों की ओर से भी सरकार के निर्णय के खिलाफ हाई कोर्ट जाने की तैयारी की जा रही है पूर्ण राम इसी बात को ध्यान में रखकर केविट लगाई गई है कि पहले उन्हें सुना जाए उसके बाद फैसला दिया जाए। 

छात्रों ने छात्र संघ चुनाव को लेकर विद्यार्थियों ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान विश्वविद्यालय में कुलपति के चेंबर के ताला लगा दिया और अर्धनग्न प्रदर्शन किया प्रदर्शन किया। विवेकानंद पार्क में एनएसयूआई सहित सभी छात्र नेता अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर गए हैं । इसमें 8 छात्र नेता भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं।