सीकर:-राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि देश की प्रगति में शेखावाटी का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की इस प्रतिष्ठित एवं वीरों की भूमि शेखावाटी अंचल का अपना एक विशिष्ट स्थान है। शेखावाटी की वीर भूमि से देश की रक्षा करते हुए सर्वाधिक सैनिक शहीद हुए हैं। ये अंचल जिसने देश को अनेक ऐसे सपूत दिए हैं जिन्होंने व्यवसाय और उद्योग के क्षेत्र में भारत को बुलंदियों पर पहुंचाया है। इतना ही नहीं यह क्षेत्र धन कुबेरों के साथ सरस्वती की उपासना का भी एक प्रतिष्ठित केन्द्र रहा है, जहां स्वतंत्रता के पश्चात से ही अनेक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान स्थापित हुए और जिनसे निकले विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शेखावाटी क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
राज्यपाल मिश्र शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के संविधान पार्क, विधि भवन, मुख्य द्वार एवं जलपान गृह का लोकार्पण करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
राज्यपाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर की स्थापना वर्ष 2012 में हुई तथा इस अल्प काल में विश्वविद्यालय ने अपनी एक विशेष पहचान स्थापित की है। राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि नई शिक्षा नीति में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के वैकल्पिक साधनों की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए ई-शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस के लिए डिजिटल अवसंरचना, डिजिटल कंटेंट और क्षमता निर्माण के उद्देश्य से नई शिक्षा नीति में पृथक से प्रावधान किया गया है।
राज्यपाल मिश्र ने कहा कि यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर द्वारा अपने परिसर में संविधान पार्क की स्थापना की है। विश्वविद्यालयों में संविधान वाटिका की स्थापना के पीछे मंशा यही है कि विद्यार्थियों को संवैधानिक जागरूकता के साथ ही भारतीय संविधान की उद्देशिका, मूल अधिकारों और कर्तव्यों , समानता, न्याय आदि के सिद्धान्तों के आदर्शो को अपने जीवन में उतार सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के कुलपति प्रोफेसर भगीरथ बिजारणियां ने कहा कि यूनिवर्सिटी के लिए बड़े गर्व की बात है जिस संविधान पार्क का शिलान्यास राज्यपाल ने किया आज उसका लोकार्पण भी राज्यपाल खुद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने संविधान पार्क करीब 1 साल 11 महीने में बनकर तैयार हुआ है।
समारोह में संभागीय आयुक्त डॉ. मोहन लाल यादव, पुलिस महानिरीक्षक सत्येन्द्र सिंह, जिला कलक्टर सौरभ स्वामी, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, सीकर उपखण्ड अधिकारी जय कोशिक, रींगस राकेश कुमार, प्रोफेसर आरके कटेवा, वित्त नियंत्रक अर्जुन लाल गुर्जर, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर उपस्थित रहें।