कांग्रेस के टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद हरीश चन्द्र मीना ने अपने संसदीय क्षेत्र टोंक -सवाई माधोपुर में कोरोना काल में बंद की गई दो रेलवे सेवाओं को पुनः प्रारंभ करने एवं अजमेर –सवाई माधोपुर वाया टोंक रेल लाईन का कार्य अविलंब शुरू कराने की मांग की।
टोंक – सवाईमाधोपुर सांसद हरीश चंद्र मीना ने संसद में बजट चर्चा में भाग लेते हुए रेल बजट को राजनीतिक एवं गैर जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि इस बजट में न तो कोई नई रेल चलाई गई न ही गति बढाई गई।इतना ही नहीं सांसद मीना ने अपने लोकसभा क्षेत्र के सवाई माधोपुर से कोरोना का बहाना बनाते हुए दो ट्रेन सेवाएं बन्द किए जाने का उदाहरण देते हुए दोनों बन्द ट्रेनों को शुरू किए जाने की मांग की।सांसद हरीश चंद्र मीना ने गंगापुर सिटी एवं सवाई माधोपुर की रेल सेवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि गंगापुर सिटी से दिल्ली के लिए सुबह साढ़े नौ बजे से शाम सात बजे तक एक भी ट्रेन नहीं चलने का मामला उठाया।जिनका कहना था कि गंगापुर सिटी व सवाईमाधोपुर से व्यापार की दृष्टि से ,कोचिंग के लिए युवाओं तथा रोजगार के लिए काफी तादात में लोग दिल्ली की यात्रा करते है लेकिन वह इस लाभ से वंचित है।
कांग्रेस से टोंक – सवाईमाधोपुर सांसद हरीश चंद्र मीना ने टोंक को रेल से जोड़ने की मांग का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वर्ष 2015-16से अजमेर – सवाईमाधोपुर वाया टोंक रेल परियोजना स्वीकृत की गई थी लेकिन अभी ट्स इस परियोजना का काम शुरू नहीं किया गया।उन्होंने इस परियोजना का काम अविलंब शुरू किए जाने की मांग की।