राजस्थान की राजधानी जयपुर में होली के मौके पर ड्यूटी कर रहे एसीपी गांधी नगर की सरकारी गाड़ी को एक तेज रफ्तार थार ने टक्कर मार दी। घटना शुक्रवार दोपहर रिजर्व बैंक चौराहे के पास हुई। टक्कर के बाद एसीपी और उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मी ने खुद को बचाने की कोशिश की, जबकि आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए।
कैसे हुई घटना?
गांधी नगर पुलिस स्टेशन के सीआई आशुतोष के मुताबिक, एसीपी नारायण कुमार होली के दिन इलाके में गश्त कर रहे थे। दोपहर करीब 2 बजे उनकी गाड़ी रिजर्व बैंक चौराहे के पास थी, तभी पीछे से आई एक थार ने टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद एसीपी और उनकी टीम भीड़ को नियंत्रित करने में जुट गई, लेकिन इस दौरान बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गए। स्थिति को देखते हुए एसीपी ने खुद को डिवाइडर की ओर सुरक्षित किया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी तुरंत कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद इलाके में नाकेबंदी करवाई गई, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे। हालांकि, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जिससे पुलिस को थार गाड़ी का नंबर मिल गया।
पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
“मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं” – एसीपी
एसीपी नारायण कुमार ने बताया, “मुझे कोई चोट नहीं आई है। हमने मुकदमा दर्ज करवा दिया है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”