केंद्र की मोदी सरकार सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति सबसे संवेदनशील सरकार:राज्यवर्धन सिंह

Rajasthan

भरतपुर:-भरतपुर जिले के नगर कस्बे में भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित सैनिक सम्मलेन में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि जिस देश को मजबूत करने के लिए आपने सालो परेशानियां झेली, अपने जीवन को दांव पर लगाया, आज वो देश मजबूत हो रहा है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद राज्यवर्धन सिंह ने यूपीए पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले 40 साल तक हमारे सैनिक वन रैंक, वन पेंशन के लिए गिड़गिड़ाते रहें, जब कांग्रेस की सरकार को लगा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने वाली है, मोदी जी आने वाले हैं। तो उन्होंने वन रैंक वन पेंशन में 500 करोड़ रुपये की घोषणा कर दी। दोस्तों अगर 500 करोड़ रुपयों को बांटोगे तो पूर्व सैनिकों के पास 2 रुपये आते हैं। 2014 के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने वन रैंक वन पेंशन योजना में 65 हजार करोड़ रुपये दिये हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने सैनिकों के सम्मान का ख्याल रखा।

सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आगे कहा कि यूपीए के 10 साल के शासनकाल में एक भी नया आधुनिक हथियार नहीं ख़रीदा गया, एक भी नया कार्य नहीं किया गया। 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी जी ने सेना को आधुनिक बनाने का काम किया। एक सैनिक की तकलीफ को जानना और सेना के दुख दर्द मे साथ देने के काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है। मैंने पहली बार केंद्र की मोदी सरकार को एक ऐसी सरकार के रूप में देखा है जोकि सैनिकों के प्रति संवेदनशील है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल विशम्बर सिंह ने की। सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मेजर घनश्याम सिंह ने सभी पूर्व सैनिकों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में हवलदार सुबरन सिंह ( मवई ), CPO लक्ष्मण सिंह परमार और सतबीर कसाना सहित पूर्व सैनिक उपस्तिथ रहें।