राजस्थान सरकार ने गुरुवार देर रात 39 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया । तबादला सूची में मुख्यमंत्री के सचिव गौरव गोयल को dipr का सचिव भी बनाया गया है । केंद्र से प्रतिनियुक्ति खत्म कर वापस लौटी और पद स्थापना की प्रतीक्षा में बैठी आनंदी को भी आईटी स सचिव बनाया गया है ।

Jaipur Rajasthan

प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
39 IAS अफसरों के तबादले
IAS भानूप्रकाश एटरू, संभागीय आयुक्त, जोधपुर
IAS भंवरलाल मेहरा, संभागीय आयुक्त, बीकानेर
IAS केसी मीना, सचिव, एलएसजी
IAS गौरव गोयल, सचिव, मुख्यमंत्री और सचिव dipr
IAS आनंदी, शासन सचिव, सूचना एवं प्रौद्योगिकी
IAS महेश चंद शर्मा, शासन सचिव, देवस्थान विभाग, जयपुर
IAS राजन विशाल, विशिष्ट सचिव, मुख्यमंत्री, जयपुर
IAS अर्चना सिंह, विशिष्ट सचिव, गृह विभाग, जयपुर
IAS इंद्रजीत सिंह, आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग
IAS नेहा गिरी, विशिष्ट शासन सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
IAS विश्वमोहन शर्मा, प्रबंध निदेशक, ग्रामीण अकृषि क्षेत्र, जयपुर
IAS ताराचंद मीना को लगाया आयुक्त, टीएडी, उदयपुर
कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

IAS डॉ.टी.शुभमंगला, राज्य परियोजना निदेशक,SMSA,आयुक्त, स्कूल शिक्षा
IAS मयंक मनीष, आयुक्त, नगर निगम उदयपुर
IAS अभिषेक खन्ना, सचिव, नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा
IAS आशीष गुप्ता, जिला कलेक्टर, जैसलमेर
IAS अशदीप, जिला कलेक्टर, श्रीगंगानगर
IAS अरविन्द पोसवाल, जिला कलेक्टर, उदयपुर
IAS श्रुति भारद्वाज, निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी, निधि विभाग,
IAS पीयूष समरिया, जिला कलेक्टर, चित्तौड़गढ़
IAS प्रियंका गोस्वामी, अतिरिक्त मिशन निदेशक, NHM, जयपुर
IAS जगजीत सिंह मोंगा, संयुक्त शासन सचिव, ऊर्जा विभाग, जयपुर
IAS रामनिवास महेता, सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर
IAS अरुण गर्ग, कार्यकारी निदेशक, RICCO, जयपुर
IAS राजेन्द्र कुमार वर्मा, संयुक्त शासन सचिव, जलसंसाधन विभाग
IAS अल्पा चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त, ईजीएस, जयपुर-2
IAS हर्ष सावन सूखा, संयुक्त शासन सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, जयपुर
IAS आशुतोष गुप्ता, मुख्य परीक्षा नियंत्रक, RPSC, अजमेर
IAS बाबूलाल गोयल, अतिरिक्त महानिदेशक, HCM, रीपा, जयपुर
IAS बालमुकुंद असावा, संयुक्त शासन सचिव, राजस्व विभाग, जयपुर
IAS नारायण सिंह, सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, जयपुर
IAS किशोर कुमार, संयुक्त शासन सचिव, शिक्षा विभाग, जयपुर
IAS बचनेश कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग, जयपुर
IAS वासुदेव मालावत, उद्योग संवर्धन ब्यूरो, जयपुर
IAS सौरभ स्वामी, जिला कलेक्टर, सीकर
IAS श्रीनिधि बीटी, आयुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर
IAS डॉ.अमित यादव को लगाया जिला कलेक्टर, नागौर
कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश