जयपुर:-हेरिटेज नगर निगम जयपुर की निलंबित मुनेश गुर्जर के स्थान पर नए मेयर के उप चुनाव की तैयारी स्वायत शासन विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। इसके लिए शनिवार को स्वायत्त शासन निदेशक को राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर उपचुनाव की जानकारी मांगी है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने स्वायत्त शासन निदेशक को पत्र लिखकर कहा है किभ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा हेरिटेजनगर निगम की मेयर के पति द्वारा रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद मेरे को निलंबित करने से खाली मेयर के पद का उपचुनाव कराने का संज्ञान लिया है। इसी के साथ जब सूचना प्राप्त हो जाएगी तो राज्य निर्वाचन आयोग हेरिटेज नगर निगम में खाली हुए पद को भरने के लिए उपचुनाव कराएगा।
वहीं दूसरी ओर स्वशासन निदेशक ने कार्यवाहक मेयर के आदेश जारी करने की कार्यवाही शुरू कर रखिए। सिपरी इस पद पर ओबीसी महिला को नियुक्त किया जाएगा।सूत्रों का कहना है कि नसरीन बानो या रेशमा कुरैशी को 60 दिन के लिए कार्यवाहक मेयर बनाए जाना संभव है।