उपराष्ट्रपति ने श्री कल्याण राय जी के दर्शन कर देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की

Jaipur Rajasthan

जयपुर, 5 सितंबर। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सपत्नीक मंगलवार को टोंक जिले के डिग्गी स्थित प्राचीन और ऐतिहासिक श्री कल्याण राय जी के मंदिर पहुंचे, जहां भगवान को धोक लगाकर विधिवत पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की। उपराष्ट्रपति का मंदिर के पुजारियों ने दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। साथ ही, कल्याणधणी की तस्वीर भेंट की।

इससे पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से डिग्गी में बनाए गए हेलीपेड पर पहुंचे, जहां पुलिस के जवानों की ओर से गार्ड ऑफ आर्नर दिया गया। उपराष्ट्रपति की टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल, टोडारायसिंह-मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी, टोंक के पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता एवं मालपुरा नगर पालिकाध्यक्ष सोनिया सोनी ने भावभीनी अगवानी की। इस दौरान संभागीय आयुक्त चौथीराम मीणा, पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज लता मनोज कुमार, कार्यवाहक जिला कलेक्टर देशलदान, पुलिस अधीक्षक राजर्षिराज वर्मा मौजूद रहे।