इस हफ्ते बाजार में रिकवरी के आसार:टाइटन-SBI समेत इन 5 शेयरों में करें निवेश, मिल सकता है अच्छा रिटर्न

Business

कोरोना के डर और कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते गिरावट देखने को मिली। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मार्केट बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। अब मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि शेयर बाजार में अगले हफ्ते रिकवरी देखने को मिल सकती है।

इस बीच IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता ने टाइटन और सिप्ला समेत पांच शेयरों में इन्वेस्ट करने की सलाह दी है। अनुज के मुताबिक, इन शेयरों में इन्वेस्ट कर इन्वेस्टर्स अगले हफ्ते में काफी अच्छा प्रोफिट कमा सकते हैं। आइए जानते हैं इन 5 शेयरों के बारे में

अगले हफ्ते बाजार में रिकवरी की उम्मीद
मार्केट को लेकर अनुज गुप्ता ने कहा, ‘आम तौर पर हर साल हमने नए साल से पहले फंड हाउसों को मुनाफावसूली करते हुए देखा है। हमारे विचार में शेयर बाजार में गिरावट महज एक मुनाफावसूली है, क्योंकि इंडेक्स ओवरबॉट जोन में ट्रेड कर रहे थे। RSI टेक्निकल इंडेक्सों पर रीडिंग के मुताबिक, दोनों इंडेक्स अब ओवरसोल्ड जोन में हैं। दूसरी ओर क्रूड ऑयल की कीमतें और अमेरिकी डॉलर कमजोर हो गए हैं, जो भारत और अन्य उभरते बाजारों के लिए भी एक अच्छा संकेत है। इस साल FII शुद्ध रूप से बिकवाल रहे हैं और DII खरीदार रहे हैं।’

अनुज गुप्ता ने कहा, ‘उम्मीद है कि अगले हफ्ते या नए साल में इंडेक्स में रिकवरी देखने को मिल सकती है। निफ्टी को 17,700 और फिर 17,500 के स्तर पर सपोर्ट है। रेजिस्टेंस 18,200 पर और फिर 18,500 स्तर दिख रहा है। बैंक निफ्टी को 41,000 और फिर 40,400 के स्तर पर सपोर्ट, वहीं 42,200 पर और फिर 43000 के स्तर पर रेजिस्टेंस है। अगले सप्ताह से सूचकांकों में समर्थन स्तर से रिकवरी की उम्मीद है।’

पिछले हफ्ते कैसा रहा था शेयर बाजार?
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स पिछले पांच कारोबारी दिन में 1,636.91 अंक यानी 2.66% गिरा। वहीं निफ्टी में 472.65 अंक यानी 2.59% की गिरावट रही थी।

वहीं बाजार में हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार (23 दिसंबर) को भी गिरावट देखने को मिली थी। बाजार में लगातार चौथे दिन यह गिरावट आई थी। सेंसेक्स 980 अंक टूटकर 59,845 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 320 अंक गिरकर 17,806 के स्तर पर आ गया था।

19 लाख करोड़ रुपए घटा मार्केट कैप
BSE का मार्केट कैप 7 ट्रेडिंग सेशन में करीब 19 लाख करोड़ रुपए घटकर 272.12 लाख करोड़ पर आ गया। 14 दिसंबर को ये 291.25 लाख करोड़ था। अकेले शुक्रवार को, निवेशकों की वेल्थ में 8.43 लाख करोड़ की कमी आई है। पिछले सत्र में मार्केट कैप 280.55 करोड़ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *