हबीबुर्रहमान बोले- इमारत में आत्मा बैठी है, उसके साथ अन्याय हुआ
Jaipur
राजस्थान विधानसभा का नया भवन बनने के बाद से ही कभी एक साथ पूरे विधायक नहीं बैठ पाने के संयोग को लेकर चर्चाएं होती रहती हैं। अब कांग्रेस नेता और नागौर से पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान ने विधानसभा की बिल्डिंग में भूत का साया होने की बात कही है।
उन्होंने इमारत में किसी की आत्मा होने का दावा करते हुए अनुष्ठान करवाने की मांग की है। हबीबुर्रहमान ने कहा- ‘विधानसभा की बिल्डिंग में कोई न कोई ऐसी आत्मा बैठी है, जिसे यह लगता है कि उसके साथ अन्याय हुआ है। इसीलिए यहां कभी सभी 200 विधायक कभी भी एक साथ नहीं बैठ सके। विधानसभा भवन में अनुष्ठान करवाया जाना चाहिए। जो भी आत्मा है, उसकी संतुष्टि के लिए उपाय करना चाहिए।’
पूर्व विधायक ने कहा- ‘विधानसभा की इस नई बिल्डिंग में कभी भी 200 विधायक पूरे नहीं हुए। राज्यपाल के अभिभाषण से लेकर बजट हो या सामान्य बैठक हो, कभी यहां पूरे विधायक नहीं हुए। जब हरिशंकर भाभड़ा पुरानी विधानसभा में स्पीकर थे, तब विधानसभा की इस नई बिल्डिंग बनाने के लिए डेलिगेशन ने दौरा किया था, उसमें मैं भी था। विधानसभा की इस जमीन पर एक तरफ नगर निगम कचरा डालता था। एक तरफ श्मशान था। दूसरी तरफ बच्चों का कब्रिस्तान। एक तरफ लोग खेती करते थे, एक कुंआ भी था।’
किसानों की जमीन का मुआवजा नहीं दिया, कई बिना मुआवजे मर गए
उन्होंने आगे बताया कि जहां विधानसभा की इमारत बनी है, उसके काफी हिस्से में लोग खेती करते थे। जब यह जमीन एक्वायर की गई थी, उस समय किसानों से मुआवजे का वादा किया गया होगा। जिन किसानों से जमीन ली गई, उन्हें आज तक मुआवजा नहीं दिया गया।
उस वक्त हमारे पास कई बुजुर्ग लोग आए थे। वे कह रहे थे कि उन्हें मुआवजा नहीं मिला है। बिना मुआवजे के कई लोगों की मौत हो चुकी है। विधानसभा भवन की निर्माणाधीन लिफ्ट में गिरने से भी कुछ मजूदरों की मौतें हुई थीं। यहां कोई तो बात है।