आर्थिक और सांख्यिकी निदेशालय के भवन से 2.31 करोड़ की नगदी और 1 किलो सोने के बिस्कुट मिलने से मचा हड़कंप,मामला दर्ज,10 कर्मचारी हिरासत में

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-रिजर्व बैंक द्वारा 2000  रुपए के नोट बंद करने की सूचना के बाद ही शासन सचिवालय के ठीक पीछे स्थित योजना भवन के  आर्थिक और सांख्यिकी  निदेशालय भवन के बेसमेंट की अलमारी से 2.31 करोड़ नकद और 1 किलो सोने के बिस्कुट मिलने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। फिलहाल इस राशि और सोने के बारे में कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। 

आर्थिक और सांख्यिकी निदेशालय भवन के बेसमेंट में दो अलमारियों की जांच की गई तो एक अलमारी में फाइलें और दूसरी अलमारी में  रखें ट्रॉली सूटकेस में 2000 रुपएऔर 500  रुपए के नोट रखे हुए थे। इसमें से 1.46 करोड़ 96 हजार के 2000 वाले नोट और शेष 500 के नोट मिले हैं। इस मामले में अशोक नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने राशि जप्त कर 10 कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है।  पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है किए राशि कैसे और कब इस कार्यालय तक पहुंची ।

अतिरिक्त निदेशक महेश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि यह फाइल है को ऑनलाइन करने का काम चल रहा है। जब  दो अलमारियों की चाबी नहीं मिली तो दोपहर के समय ताला तोड़ने वाले को बुलाया गया उस समय एक अलमारी में फाइल है तो दूसरी में यह नगदी और 1 किलो सोने के बिस्कुट ट्रॉली सूटकेस में पाए गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। 

इस घटना के बाद मुख्य सचिव उषा शर्मा ने रात्रि 11:00 बजे सचिवालय पहुंचकर आपातकालीन बैठक बुलाई इसमें डीजीपी उमेश मिश्रा, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन, जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने विस्तार चर्चा कर रिपोर्ट तैयार की गई। इसके बाद मुख्य सचिव उषा शर्मा ने घटना की जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी दी गई। फिलहाल अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि यह पैसा किस अधिकारी और कर्मचारी का है।