कोटा :- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज राजस्थान में तीसरा दिन था। कोटा में चल रही यात्रा के दिन का दूसरा फेज शाम 6.30 बजे लाडपुरा में खत्म हो गया। आज भारत जोड़ो यात्रा में 23 किलोमीटर का सफर हुआ।
यात्रा की समाप्ति पर हुई नुक्कड़ सभा में राहुल ने कहा- लोकसभा टीवी को स्पीकर का चेहरा ही अच्छा लगता है, विपक्ष की तरफ कैमरा नहीं घूमता। राहुल गांधी ने कोटा के केवल नगर में हुई नुक्कड़ सभा में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर तंज कसा। राहुल गांधी ने कहा- आज बीजेपी RSS ने सभी को दबा दिया है। संसद में हमें बोलने नहीं दिया जाता। हमारे माइक बंद कर दिए जाते हैं। लोकसभा में कैमरा विपक्ष की तरफ घूमता ही नहीं। लोकसभा स्पीकर राजस्थान से हैं, लोकसभा टीवी को उनका चेहरा अच्छा लगता है, उन्हें ही दिखाता रहता है।
राहुल ने कहा- देश में बेरोजगार और महंगाई बड़े मुद्दे हैं। बड़े उद्योगपति रोजगार नहीं देते। छोटे दुकानदार और उद्योग रोजगार देते हैं। उनकी रीढ़ की हड्डी केंद्र ने तोड़ दी। पट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। केंद्र सरकार केवल दो-चार उद्योगपतियों को फायदा दे रही है। उनका करोड़ों का कर्ज मिनटों में माफ कर दिया जा रहा है।
राहुल गांधी ने गहलोत सरकार की योजनाओं की तारीफ की। कहा- गहलोत सरकार ने 22लाख किसानों का कर्जा माफ किया। 8 लाख लोगों का बिजली बिल जीरो हो गया है। चिरंजीवी योजना में 10 लाख का बीमा इलाज के लिए मिल रहा है। यह काम हमने MP, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी किया।
राहुल ने कहा- पीएम ने राजस्थान में दो बार वादा किया था। ERCP राष्ट्रीय परियोजना बनाएंगे। राजस्थान सरकार अपने पैसे से प्रोजेक्ट बनाना चाहती है तो रोकते हैं। इस योजना का 13 जिलों को फायदा होगा, लेकिन पीएम मुकर गए हैं।