भारत-न्यूजीलैंड का तीसरा टी20 मैच DLS से हुआ टाई, टीम इंडिया ने 1-0 से जीती सीरीज

Front-Page Sports

 New Delhi : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच टाई हो गया। खास यह रहा कि डकवर्थ लुईस पद्धति (DLS) के बावजूद स्कोर टाई रहा। इसके साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। बारिश के कारण सीरीज का पहला मैच रद्द हो गया था। दूसरा मैच भारत ने अपने नाम किया था। मोहम्मद सिराज (Siraj) को प्लेयर ऑफ द मैच (Player of The Match) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of The Series) चुना गया।

मंगलवार 22 नवंबर को नेपियर (Napier) के मैकलीन पार्क (McLean Park) में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही और 19.4 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 75 रन बनाए थे कि तभी बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा।

जिस समय खेल रोका गया, उस समय हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) 3 चौके और एक छक्के की मदद से 18 गेंद में 30 और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) 9 गेंद में 9 रन बनाकर नाबाद थे। बारिश (Rain) रुकती नहीं देख अंपायर्स (Umpires) ने डीएलएस (DLS) पद्धति से मैच का नतीजा निकालने की कोशिश की, लेकिन संयोग से दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा और मुकाबला टाई (TIE) रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *