हरियाणा के गुरुग्राम में एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे ई-मेल के जरिए मॉल प्रबंधन के पास ये धमकी आई। बम की सूचना मिलते ही बम स्क्वायड और फायर ब्रिगेड विभाग मौके पर पहुंचा और पूरे मॉल को खाली कराया।
DCP (ईस्ट) मयंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने परिसर की जांच शुरू कर दी है। एंबियंस ग्रुप को बम की धमकी वाला एक अस्पष्ट संदेश मिला। चूंकि मेल मिलने के समय मॉल खुला नहीं था, इसलिए हम परिसर की जांच कर रहे हैं, लेकिन यह एक फर्जी संदेश लगता है। जांच पूरी होने के बाद मॉल को खोल दिया जाएगा।
इस तरह के मेल पहले भी आ चुके हैं। एंबियंस मॉल एशिया का सबसे बड़ा मॉल है।