लाडनू और रतनगढ़ विधायक को जान से मारने की धमकी,2 करोड़ की फिरौती मांगने का खुलासा,राजू ठेहट के साथी ने कुवैत से फेसबुक फॉलोवर से इंटरनेट कॉलिंग से दी धमकी

Rajasthan Rajasthan-Others

नागौर:-राजू ठेहट हत्याकांड के आरोपो रोहित गोदारा की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जांच एजेंसियों पर दबाव बनाने ठेहट के साथी संजय चौधरी द्वारा कुवैत में बैठे ठेहट के फेसबुक फॉलोवर पवन गोदारा से लाडनूं और रतनगढ़ विधायक को इंटरनेट कॉलिंग के जरिए धमकी दिलाई गई थी। 

पुलिस ने मामले का खुलासा कर शुक्रवार को कुवैत से लौटे आरोपी पवन गोदारा निवासी थाना तालछापर जिला चूरू को दिल्ली एयरपोर्ट से दस्तयाब कर मास्टरमाइंड संजय चौधरी उर्फ संजय कुमार निवासी गोरधनपुरा थाना कोतवाली नीमकाथाना को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि 3 अप्रैल की रात लाडनूं विधायक मुकेश भाकर और 12 अप्रैल को रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षि को धमकी भरा कॉल कर 2 करोड रुपए की फिरौती मांगी गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जिसमें सीओ लाडनूं राजेश ढाका, एसएचओ खींवसर अशोक बिस्सू व साइबर सेल को शामिल किया गया। धमकी भरे कॉल के बाद विधायक को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई गई। 

एसपी जोशी लगातार टीम के प्रयासों की समीक्षा कर मोटिवेशन कर रहे थे। एसएचओ लाडनूं के नेतृत्व में एक विशेष टीम पश्चिम बंगाल व त्रिपुरा भेजी गई। जहां उन्होंने लाडनूं विधायक को जिस नंबर से कॉल कर धमकी दी गई, उसके संबंध में तकनीकी साक्ष्य जुटायें।

तकनीकी साक्ष्यों को कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए रिवर्स सोशल इंजीनियरिंग के माध्यम से जानकारी जुटाई गई । त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश बॉर्डर पर संदिग्धों के ठिकानों पर तलाश की गई। टारगेट नंबर द्वारा किए गए आउटगोइंग कॉल के विश्लेषण से कुछ नंबरों का कनेक्शन पंजाब व हरियाणा की ओर आने पर सीओ राजेश ढाका की टीम ने टारगेट नंबर की कनेक्टिविटी के दायरे में आए सैकड़ों नंबरों की भौतिक रूप से जानकारी जुटाई।

पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और बांग्लादेश बॉर्डर पर भेजी गई टीमों द्वारा एकत्रित तकनीकी साक्ष्य व ग्राउंड इनपुट सोर्स की साइबर टीमों ने समीक्षा की तो विधायक को आया धमकी भरा कॉल फॉरेन से सिम बॉक्स के जरिए आया इंटरनेट कॉल होना सामने आया।

इसके बाद साइबर टीमों व फिल्ड इंटेलिजेंस व सीम बॉक्स की थ्योरी को ब्रेक कर अज्ञात कॉलर को चिन्हित किया गया। शुक्रवार को दिल्ली में कैंप कर रहे एसएचओ अशोक बिस्सू की टीम ने कुवैत से भारत लौटे पवन गोदारा को दिल्ली एयरपोर्ट से दस्तयाब कर लिया। पवन से पूछताछ के बाद सलाहकार और मास्टरमाइंड संजय चौधरी को दस्तयाब कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी पवन गोदारा गैंगस्टर राजू ठेहट का फेसबुक फॉलोवर है। राजू ठेहट की हत्या के बाद मामले को दुबारा मीडिया में हाईलाइट करने और विदेश में बैठे रोहित गोदारा की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जांच एजेंसियों पर दबाव बनाने ठेहट के साथी संजय चौधरी ने कुवैत गए पवन से इंटरनेट कॉलिंग के जरिए लाडनूं और रतनगढ़ विधायको को धमकी दिलाई थी।