जयपुर। राजस्थान में वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 के पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों और एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों कांस्टेबल उदयपुर में तैनात हैं, जबकि महिला की पहचान शारदा के रूप में हुई है।
एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि पकड़े गए पुलिसकर्मियों में डबोक थाने में तैनात भींयाराम, उदयपुर पुलिस लाइन में तैनात देवाराम और कमलेश शामिल हैं। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने पेपर लीक गिरोह के साथ मिलकर अभ्यर्थियों को इकठ्ठा किया, उन्हें लीक हुआ पेपर पढ़वाया और फिर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया।
पेपर लीक मामले की जांच के दौरान सामने आया कि उदयपुर पुलिस लाइन के पास एक कॉलोनी में गिरोह के सदस्य सांवलराम के किराए के मकान पर अभ्यर्थियों को लीक पेपर पढ़ाया गया था। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें अलग-अलग परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया।
बांसवाड़ा के राजतलाब थाने में इस साल इस मामले में केस दर्ज हुआ था। एसओजी इससे पहले इस गिरोह के मुख्य सरगना हरीश उर्फ हीराराम सारण को इंदौर से गिरफ्तार कर चुकी है, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। हरीश की गिरफ्तारी के बाद कंवरराम, सांवलराम और रमेश कुमार जाणी को भी गिरफ्तार किया गया।
एडीजी वीके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी फिलहाल एसओजी रिमांड पर हैं और इनसे पूछताछ जारी है। उम्मीद है कि पूछताछ में पेपर लीक गिरोह के नेटवर्क और अन्य सदस्यों को लेकर अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।