हमारी प्राथमिकता सरकार बचाना, हिमाचल में क्रॉस वोटिंग पर जयराम रमेश का आया बयान

National Politics

New Delhi : मंगलवार को हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश का बयान सामने आया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि ये वास्तविकता और दुर्भाग्यपूर्ण भी है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी प्राथमिकता कांग्रेस सरकार को बचाना है। इसके लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वरिष्ठ नेताओं की एक कमेटी गठित की है, जो प्रत्येक विधायकों से मिलकर उनकी शिकायतें सुनेगी और अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को जल्द से जल्द सौंपेंगी। 

इसके अलावा उन्होंंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्रॉस वोटिंग के जरिए कांग्रेस की सुख्खू सरकार को गिराने का प्रयास किया जा रहा है। पार्टी कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पर्यवेक्षकों को कहा है कि विधायकों से मिलकर उनकी शिकायतें सुनें और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपे।

उन्होंने आगे कहा कि ‘ऑपरेशन लोट्स’ को रोकने के लिए क्या-क्या कदम कांग्रेस को उठाने होंगे, इसके लिए पार्टी अध्यक्ष ने पर्यवेक्षकों के तौर पर वरिष्ठ लोगों को भेजा है, जिसमें हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके. शिवकुमार शामिल हैं।