सचिन पायलट ने कहा कि अब देश के हालात बदलने जा रहे हैं और आने वाले समय विपक्ष का होगाऔर सत्ताधारी पीएम मोदी की पार्टी शासन से बाहर होगी। युवा कांग्रेस का भविष्य है और इमानदारी से पार्टी के लिए काम करने से आपको पार्टी में पहचान और पद मिलेगा। संघर्ष से घबराने की जरूरत नहीं है उन्होंने कहा कि मैंने राजस्थान में पार्टी को युवा बनाकर संघर्ष किया और वसुंधरा की प्रचंड बहुमत वाली सरकार को धराशाई करने में कामयाब हुआ।
पायलट बुधवार को बेंगलुरु में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में बेहतर भारत की बुनियाद विषय पर संबोधित देते हुए कहा कि बेंगलुरु में देश की राजनीति को एक नया सोच और दिशा दी है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव जीतने के बाद ही विपक्ष एकता की बात करने लगा है अब सफलता भी मिल रही है। देश में सत्ताधारी पार्टी को घबराहट हो रही है उसका परिणाम कर्नाटक के लोग हैं जिन्होंने सत्ता को बदलने का काम किया। उन्होंने कहा कि पहले हिमाचल में डबल इंजन की सरकार को सबक सिखाया और अब कर्नाटक की सरकार ने डबल इंजन की सरकार को फेल कर दिया है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना राज्य में कांग्रेस जीतेगी। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी सक्रियता के साथ जुटे और पार्टी को सफल बनाने में सहयोग करें।