कांग्रेस के टोंक जिला अध्यक्ष हरि प्रसाद बेरवा ने संभाला कार्यभार,कांग्रेस की मजबूत वापसी के लिए हम सब प्रतिबद्ध:पायलट

Rajasthan Rajasthan-Others

टोंक:-टोंक जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया । इस अवसर पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, देवली के विधायक हरीश मीणा और निवाई विधायक प्रशांत बैरवा टोंक के पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मण गाता, पीसीसी उपाध्यक्ष रामविलास चौधरी, पूर्व विधायक कमल बैरवा जी, एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें। ।

प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट गुरुवार टोंक के दौरे पर रहे जहां नव-नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष के पदभारग्रहण कार्यक्रम को सम्बोधित किया। साथ ही टोंक में चल रही कुश्ती दंगल के समापन कार्यक्रम में शिरकत की एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये। 

पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी छत्तीस कौमों की पार्टी है। पार्टी की रीढ की हड्डी कार्यकर्ता है। निकट समय में विधानसभा चुनाव होने वाले है। हमें सभी को साथ लेकर एकजुटता के साथ चुनावों में जाना है और देश को तोडने वाली ताकतों को करारा जवाब देना है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र में पिछले नौ वर्षो से भाजपा की सरकार काबिज है। सत्ता के धमण्ड में चूर होकर भाजपा ने लोकतंत्र को समाप्त करने का काम किया है। इन नौ सालों में सरकारी एजेन्सियों का जमकर दुरूपयोग किया है। महंगाई बढाने, भाई को भाई से लडाने, रोजगार समाप्त करने, किसानों की बदहाली का काम भाजपा ने अपने शासन के दौरान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा अफवाह फैलानी वाली पार्टी है। लोगों को भ्रमित कर वोट बटोरने का काम करती है। हमको उनकी बातों में नहीं आना है और अपने भाईचारे को कायम रखना है। विपक्षी नेताओं के एकजुट होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबन्धन के नाम पर भी भाजपा को आपत्ति हो रही है। 

उन्होंने कार्यकर्ताओं को आव्हान किया कि एकजुटता के साथ काम करके आने वाले विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनावों में पार्टी को विजयी कर प्रदेश एवं केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनायें।