“आपकी कार खराब है- बन्द है तो मोबाइल app से आएगा मिस्त्री” Toolhudo एप्लिकेशन बनेगी मदद गार

Business

जयपुर ( मनोज टांक)

आप सफर में , कही जा रही है और बीच रास्ते आपकी कार बन्द हो गई या फिर खराब हो गई है तो घबराए नहीं। आपकी मदद के लिए Toolhudo मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा जयपुर में सेवाए देने को तत्पर है। यह इंडिया का ही नहीं बल्कि वर्ल्ड का पहला ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जो सभी प्रकार की वाहनों एवं ऑटोमेटिव मशीन के रिपेयरिंग के लिए तात्कालिक सेवाए देने हेतु मेकेनिक उपलब्ध करवा कर समय के दुरपयोग को बचा सकेगा, साथ ही आपको आपके निमित स्थान पर भी वाहनों से जुडी हुई सभी प्रकार की सर्विसेज मिल जाएगी। एप्लीकेशन का विचार एक घटना से आया । प्रेस कॉन्फ्रेंस में
निदेशक मंडल ताहिर सैफी कान्हवी , सुनील कुमार व पवन कुमार सैनी नवलगढ़ ने बताया कि हम करीब दो साल पहले देर रात 22 गोदाम फ्लाईओवर से आरहे थे । हमने देखा एक बुजुर्ग अंकल आंटी गाड़ी बंद होने के कारण गाड़ी से बाहर आकर उसे धकलने का प्रयास कर रहे थे, हमने उस वक्त उनकी सहायता की , और सोचा कि ऐसा काफी लोगों के साथ होता है। इनसे कारण पूछा तो वह बताने लगे की वो गाड़ी की सर्विस के लिए भी टाइम नहीं निकल पाते, उन्हीं सब बातो को हमने सोच कर यह एप्लीकेशन बनाने के लिए काफी कुछ प्लान किया। गत 24 तारीख को ही यह एप्लीकेशन गूगल स्टोर पर लाइव हो गया था, आज के दौर में सभी अपने समय को बचाने के लिए एवं सुनिश्चित सेवाओं और अपनी गाड़ी को सुचारु व्यवस्थित रखने के लिए ऐसे ही माध्यम की तलाश में रहते है। यूजर को तो यह एप्लीकेशन सपोर्ट देगी ही साथ ही मिस्त्रियो को भी बिना गेराज के रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। कंपनी सभी मिस्त्रियो को अपडेट कर इस मोबाइल को इस्तमाल करना भी सीखा रही है। ताकि क्लाइंट सीधा मेकैनिक के साथ सम्पर्क कर सके, एप्लीकेशन के द्वारा यूज़र और सर्विस प्रोवाइडर दो मोड है . जिस से सर्विस प्रोवाइडर भी खुद को वेरीफाई करा सकेंगे। एप्लीकेशन के आईडिया क्रिएटर ताहिर ने बताया की वह खुद बटोर मेकैनिक कई साल काम कर चुके है और उन्होंने अनुभव किया की बहोत सारे ऐसे मैकेनिक है। जिनको कई सालो का अनुभव है और अच्छा काम जानते है लेकिन बड़े इन्वेस्टमेंट के चलते वो अपना गेराज नहीं ओपन कर पाते और कई मेकैनिक ऐसे भी है जो क्लाइंट को मिस्स्गुइड भी करते है। एप्लीकेशन के माध्यम से हमने इन दोनों समस्याओं के बीच एक समाधान लेन का प्रयास किया है।

“पिंक सिटी प्रेस क्लब में लॉन्चिंग”

एप्लीकेशन Toolhudo की सुचारु लॉन्चिंग आज 23/11/2023 को हुई, इस अवसर पर Toolhudo के निदेशक मंडल ताहिर सैफी कान्हवी , सुनील कुमार व पवन कुमार सैनी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *