उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के लक्ष्यराज का दिल्ली में सम्मान: राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार मिला

Business Rajasthan Udaipur

उदयपुर : मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और चर्चित होटेलियर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार-2018-19 समारोह में पुरस्कार से नवाजा गया है। विश्व पर्यटन दिवस पर दिल्ली में हुए समारोह में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्‌डी ने उन्हें सम्मान दिया। मेवाड़ को यह पुरस्कार एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स की 17 से ज्यादा होटलों में जीवंत विरासत के संरक्षण, संवर्धन और उत्थान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया हैं। हैरिटेज होटल की श्रेणी में शिकारवाड़ी और शिवनिवास पैलेस होटल के लिए सर्वश्रेष्ठ परफोमेन्स के लिए भी चुना गया। मेवाड़ इससे पहले साल 2017 में भी विश्व पर्यटन दिवस पर मेवाड़ को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सम्मानित हो चुके हैं। इसके अलावा महिला स्वच्छता प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वेटर वितरण, भोजन वितरण और तीन लाख वस्त्रों का दान कर 6 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स स्थापित कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *