खोह मनसा माता में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी 8 लोगों की मौत,50घायल:मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा की देख-रेख में हो रहा था महायज्ञ;प्रशासनिक अमला एवं मेडिकल डिपार्टमेंट रहा एक्टिव मोड पर,जिला कलक्टर डॉ खुशाल व एसपी मृदुल कच्छावा पहुंचे मौके पर

Jaipur Rajasthan

झूंझुनूं
मनसा माता की पहाड़ी पर सोमवार को श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलटने से 8 लोगों की मौत हो गई। इस मामले में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग ने मुस्तैदी से कार्य किया। जानकारी के अनुसार उदयपुरवाटी के मनसा माता मंदिर से लौटते समय श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई, वहीं तकरीबन 50लोग घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही उदयपुरवाटी एसडीएम रामसिंह राजावत ने प्रशासनिक अमले तथा मेडिकल डिपार्टमेंट को एक्टिव करते हुए घायलों को एंबुलेंस के द्वारा उदयपुरवाटी तथा पोंख सीएचसी पहुंचाया और उनका उपचार शुरू करवाया। गंभीर रूप से घायलों को तुरंत उपचार देने की व्यवस्था करवाते हुए झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल तथा सीकर अस्पताल के लिए रैफर किया।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल , एसपी मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ मौके पर पहुंचे। जिला कलेक्टर डॉ खुशाल ने बताया कि यह बहुत ही दुखद घटना है, लेकिन समय रहते प्रशासन ने एंबुलेंस तथा एक्स्ट्रा मेडिकल टीमें गठित कर घायलों का उपचार शुरू कर दिया है। प्राथमिक रूप से सामने आया है की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 8 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार व प्रशासन की ओर से हर संभव मदद करवाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त इस प्रकरण की जांच भी करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि झुंझुनूं व सीकर दोनों जगह प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है, जिससे घायलों को उचित उपचार मिल सके। मृतकों की शिनाख्त कर जिला प्रशासन के द्वारा मृतकों के परिजनों को यथासंभव सहायता प्रदान की जाएगी ।
उदयपुरवाटी में हुए हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से एम्बुलेंस भी घटनास्थल पर भेजी। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि झुंझुनूं से 10 एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गईं। इसके साथ ही सभी सीएचसी एवं पीएससी के डॉक्टर्स को बुला लिया गया एवं प्राइवेट अस्पतालों से भी सहयोग लिया गया है। घटनास्थल पर गंभीर घायलों को सीएचसी उदयपुरवाटी में प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं कुछ घायलों को सीएचसी पौंख में प्राथमिक उपचार दिया गया ‌। प्राथमिक उपचार के बाद 10 घायलों को बीडीके अस्पताल झुंझुनू रेफर किया गया। वहीं 14 घायलों को सीकर रेफर किया गया । सीकर से 3घायलों को जयपुर रैफर किया गया है। 10-12 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छूटी दे दी गई। घायलों को प्राथमिक उपचार देने के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल्स की एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का भी उपयोग किया गया । सड़क दुर्घटना में घायल घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराने के लिए बीडीके हॉस्पिटल में 10 डॉक्टर्स की टीम तैयार की गई।

यह है म्रतक

सूर्य सैनी( 2 )पुत्र रोहिताश सैनी निवासी उदयपुरवाटी
अंकित गुर्जर (2) पुत्र मुकेश गुर्जर निवासी राजीव पूरा

कमलेश पत्नी राकेश गुर्जर निवासी राजीव पूरा
सुंदरी देवी पत्नी मंगल चंद गुर्जर राजीव पूरा
सुनीता पुत्री जगदीश सैनी राजीव पूरा
संती देवी पत्नी बजरंग लाल गुर्जर मनकसास
गोठी देवी पत्नी राजू गुर्जर निवासी राजीव पूरा
सुमन पुत्री प्रह्लाद गुर्जर निवासी राजीव पूरा कर रहने वाले है। सुनीता व सूर्य मां बेटा है। सुनीता की शादी उदयपुर वाटी निवासी रोहिताश्व के साथ 3 साल पहले हुई।

यह धार्मिक अनुष्ठान स्थानीय विधायक व मंत्री राजेन्द्र गुढा की देखरेख में करवाया जा रहा था। खोह मनसा माता में यह 5जून तक प्रस्तावित है। शाम को अस्पताल के बाहर मंत्री राजेन्द्र गुढा के खिलाफ नारे लगाए गए। लोगों में गुस्सा देखा गया। पोस्टमार्टम सुबह किया जाएगा। मृतकों के परिजनों को मंत्री गुढा द्वारा 1-1 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है। वही सोमवार को बवाल होने की संभावना है। गुस्साए लोगों ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर अव्यवस्था ओ का आलम है। आयोजक व प्रशासन की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ है।