बीकानेर। देशनोक थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई। शादी समारोह से लौट रही कार पर तेज रफ्तार ट्रोला पलट गया, जिससे सभी लोग मौके पर ही दब गए।
हादसा देशनोक ब्रिज के पास उस वक्त हुआ जब राख से भरा ट्रोला ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान ट्रोला असंतुलित होकर कार पर पलट गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी और क्रेन की मदद से ट्रोला हटाया, लेकिन सभी को अस्पताल ले जाने के बावजूद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शवों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।