Trainon ka stoppage cal se अजमेर आगरा फोर्ट एक्सप्रेस नर ेना में तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला उदयपुर चेतक एक्सप्रेस का फुलेरा रेलवे स्टेशन पर कल से हो गा कमर्शियल ठहराव

Uncategorized

लक्ष्मीकांत शर्मा की रिपोर्ट

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की अनुशंसा पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा स्वीकृत ट्रेनों का कल से होगा निम्न स्टेशनों पर ठहराव

अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस का नरैना पर एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी चेतक एक्सप्रेस का फुलेरा स्टेशन पर 02 मिनट का कमर्शियल ठहराव कल दिनांक 29दिसंबर से शुरू होगा।

रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस का नरैना पर एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी चेतक एक्सप्रेस का फुलेरा स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव प्रारम्भ किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार:-

गाडी संख्या 22987, अजमेर-आगराफोर्ट एक्सप्रेस प्रतिदिन रेलसेवा दिनांक 29.12.22 से नरैना स्टेशन पर 06.54 बजे आगमन एवं 06.55 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22988, आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस प्रतिदिन दिनांक 29.12.22 से नरैना स्टेशन पर 19.45 बजे आगमन एवं 19.47 बजे प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 20473, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी चेतक एक्सप्रेस दिनांक 29.12.22 से फुलेरा स्टेशन पर 00.18 बजे आगमन एवं 00.20 बजे प्रस्थान करेगी।

उपरोक्त रेलसेवाओं का ठहराव प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकेगा

On Wed, Dec 28, 2022, 17:38 laxmi kantsharma <sharmalk51> wrote:

*लक्ष्मीकांत शर्मा की रिपोर्ट

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की अनुशंसा पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा स्वीकृत ट्रेनों का कल से होगा निम्न स्टेशनों पर ठहराव

अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस का नरैना पर एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी चेतक एक्सप्रेस का फुलेरा स्टेशन पर 02 मिनट का कमर्शियल ठहराव कल दिनांक 29दिसंबर से शुरू होगा।

रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस का नरैना पर एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी चेतक एक्सप्रेस का फुलेरा स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव प्रारम्भ किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार:-

गाडी संख्या 22987, अजमेर-आगराफोर्ट एक्सप्रेस प्रतिदिन रेलसेवा दिनांक 29.12.22 से नरैना स्टेशन पर 06.54 बजे आगमन एवं 06.55 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22988, आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस प्रतिदिन दिनांक 29.12.22 से नरैना स्टेशन पर 19.45 बजे आगमन एवं 19.47 बजे प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 20473, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी चेतक एक्सप्रेस दिनांक 29.12.22 से फुलेरा स्टेशन पर 00.18 बजे आगमन एवं 00.20 बजे प्रस्थान करेगी।

उपरोक्त रेलसेवाओं का ठहराव प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *