एक रिपोर्ट के अनुसार Twitter के Managers को उन एम्प्लाइज की लिस्ट तैयार करने को कहा गया है जिनको बाहर का रास्ता दिखाया जाना है।
मस्क जिन्होंने 44 बिलियन की डील कर Twitter को खरीदा है, ने कंपनी के विभिन्न पदों में एम्प्लाइज की संख्या में कटौती का आदेश दिया है इस आदेश का 1 नवंबर से प्रभावी होने का अनुमान है।
मस्क ने एक बयान में कहा था की वो Twitter को प्राइवेट कंपनी बनाएंगे, वर्क फाॅर्स में कटौती करेंगे, कंपनी के कंटेंट मॉडरेशन रूल को वापस लेंगे और साथ ही में एक नया रेवेन्यू स्ट्रीम भी इंट्रोड्यूसे करेंगे।
उन्होंने कहा की वो एक कंटेंट मॉडरेशन कौंसिल का भी गठन करेंगे और ये बॉडी किसी भी मेजर कंटेंट या Twitter अकाउंट से जुड़े हुए मुद्दों पर निर्णय लेगी।