ट्विटर में आज छंटनी,रात 09.30 बजे मिलेगा छंटनी का मेल

Business

कंपनी ने कहा- अगर आप ऑफिस के रास्ते में हैं तो घर लौट जाएं

San Francisco

ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क आज कंपनी के लगभग आधे एम्प्लॉइज की छंटनी कर सकते हैं। कंपनी अपने कर्मचारियों को रात 9.30 बजे (IST) ईमेल से इस बारे में सूचित करेगी। ट्विटर में अभी करीब 7,500 एम्प्लॉइज है। इनमें से करीब 3,700 की नौकरी जा सकती है।

बीते दिन एम्प्लॉइज को छंटनी से जुड़ा एक ई-मेल मिला था। इसमें लिखा था- ‘अगर आप ऑफिस के रास्ते में हैं तो वापस घर लौट जाएं। ऑफिस अस्थायी रूप से बंद रहेंगे और प्रत्येक कर्मचारी के साथ-साथ ट्विटर सिस्टम और कस्टमर डेटा की सुरक्षा को सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए सभी बैज एक्सेस को सस्पेंड किया जा रहा है।’

छंटनी करने पर मुकदमा दायर
ट्विटर इंक पर वर्कफोर्स को कम करने के प्लान को लेकर सैन फ्रांसिस्को फेडरल कोर्ट में गुरुवार को एक क्लास-एक्शन लॉसूट फाइल किया गया है। एम्प्लॉइज का कहना है कि कंपनी पर्याप्त नोटिस के बिना ये सब कर रही है। ये फेडरल और कैलिफोर्निया कानून का उल्लंघन है।

फेडरल वर्कर एडजस्टमेंट एंड रिट्रेनिंग नोटिफिकेशन एक्ट बड़ी कंपनियों को कम से कम 60 दिनों के एडवांस नोटिस के बिना बड़े पैमाने पर छंटनी से प्रतिबंधित करता है।

पढ़े पूरा ईमेल…
ईमेल में कहा गया है कि ‘ट्विटर को एक हेल्दी रास्ते पर ले जाने के लिए हम शुक्रवार को हमारी ग्लोबल वर्कफोर्स को कम करने की कठिन प्रोसेस से गुजरेंगे। इससे ट्विटर के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कई कर्मचारी प्रभावित होंगे, लेकिन दुर्भाग्य से ट्विटर को सफलता के रास्ते पर ले जाने के लिए यह कदम जरूरी है।

आप स्पैम फोल्डर सहित अपना मेल चेक करें:

  • अगर आपकी नौकरी प्रभावित नहीं हुई है, तो आपको आपके ट्विटर ई-मेल के जरिए एक नोटिफिकेशन मिलेगा।
  • अगर आपकी नौकरी प्रभावित हुई है, तो आपको अगले कदम के लिए आपके पर्सनल ई-मेल पर नोटिफिकेशन मिलेगा।
  • अगर आपको twitter-hr@ से शुक्रवार को 5PM PST तक कोई मेल नहीं मिलता है, तो [email protected] को मेल करें।

मेल में ये भी कहा गया है कि, ‘ट्विटर सिस्टम्स, कस्टमर डाटा और प्रत्येक कर्मचारी की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हमारा ऑफिस अस्थाई रूप से बंद रहेगा। साथ ही सभी बैज सस्पेंड कर दिए गए हैं। अगर आप किसी ऑफिस में हैं या ऑफिस के रास्ते में हैं, तो कृपया घर लौट जाएं। हमें पता है कि यह सभी के किए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है, चाहे आपकी नौकरी प्रभावित हो रही हो या नहीं।’

कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स को निकाला
एलन मस्क ने 27 अक्टूबर 44 बिलियन डॉलर की डील में ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स को निकाल दिया था। इनमें CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल और लीगल एग्जीक्यूटिव्स विजया गड्डे और सीन एडगेट शामिल हैं। इसके बाद चीफ मार्केटिंग ऑफिसर लेस्ली बेरलैंड, चीफ कस्टमर ऑफिसर सारा पर्सनेट और ग्लोबल क्लाइंट सॉल्यूशंस के वाइस प्रेसिडेंट जीन-फिलिप महू को बाहर कर दिया गया।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क और सलाहकारों की एक टीम सैन फ्रांसिस्को स्थित ऑफिस में जॉब कट और पॉलिसी में बदलावों पर चर्चा कर रही थी। जिन परिदृश्यों पर विचार किया गया है, उनमें से एक यह है कि जिन एम्प्लॉइज को जाने के लिए कहा जाएगा, उन्हें 60 दिनों की पेमेंट ऑफर की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी में अपने समय के दौरान ट्विटर के कोड में उनके योगदान के आधार पर छंटनी की लिस्ट तैयार की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *