निधन से पूर्व से पहले विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने पीड़ित मंदिर पुजारी से की थी मुलाकात
उदयपुर – पेट्रोल बम में गंभीर घायल पुजारी का कल दिन में निधन हो गया। इससे पहले विप्र कल्याण बोर्ड के अध्य्क्ष महेश शर्मा ने आज उदयपुर में महाराणा भुपाल राजकीय अस्पताल पंहुच कर देवनारायण मंदिर हिरा की बस्ती, देवगढ़, राजसंमद मंदिर जमीन विवाद मामले के पीडित पुजारी नवरत्न लाल प्रजापत से मिलने पंहुचे।
इसी दौरान ही पुजारी नवरत्नलाल प्रजापत का अस्पताल में स्वर्गवास हो गया।
महेश शर्मा ने पुजारी के परिवार जनों से मुलाकात कर सरकार से हरसंभव सहायता एवं न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान पुजारी नवरत्न के परिजनों ने महेश शर्मा को ज्ञापन देकर प्रकरण की जांच सी.आई डी. से करवाने, परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने, परिवार की सुरक्षा व्यवस्था करवाने एवं एक परिजन को नौकरी दिलवाने की मांग की।
इस पर महेश शर्मा ने मौके पर ही जिलाधीश, राजसमंद एवं पुलिस अधीक्षक, राजसमंद को मामले की जांच सी.आई डी से करवाने, परिवार जनों को उचित सुरक्षा प्रदान करने एवं शीध्र उचित मुआवजा देने के निर्देश प्रदान किये ।
अध्य्क्ष महेश शर्मा ने महाराणा भूपाल राजकीय अस्पताल, उदयपुर की बर्न यूनिट में भर्ती पुजारी स्व. प्रजापत की धर्मपत्नी जमना देवी की भी कुशलक्षेम जानी तथा वहाँ उपस्थित चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली । अस्पताल के महाराणा भूपाल राजकीय अस्पताल, उदयपुर के प्रिसिंपल लाखन पोसवाल को दूरभाष पर वार्ता कर पीड़िता को सभी प्रकार की बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं उचित सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश प्रदान किये।