पालतू डॉग के साथ ब्रिटिश PM हाउस में ऋषि

Front-Page International

लोग बोले- भारतीय और डॉग दोनों 10 डाउनिंग स्ट्रीट के भीतर, ये कर्म हैं

London

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पत्नी अक्षता और पालतू डॉग नोवा के साथ PM हाउस यानी 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंच गए हैं। ऋषि ने 1 नवंबर को एक तस्वीर इंस्ट्राग्राम पर शेयर की है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर इंडियन्स के बीच बेहद पॉपुलर हो गई है।

फोटो में ऋषि, उनकी पत्नी अक्षता और डॉग नोवा प्रधानमंत्री आवास में आते हुए दिख रहे हैं। यूजर्स ने इस फोटो पर कमेंट किया है- ये कर्माें का फल है।

ऊपर लगे दोनों फोटो के चलते यूजर्स के कमेंट की वजह साफ हो रही है। कमेंट इसलिए किए जा रहे हैं, क्योंकि ब्रिटिश राज के दौरान कई जगहों पर इंडियन्स और डॉग्स नॉट अलाउड का बोर्ड लगाया जाता था। अब ऋषि अपने डॉग के साथ ब्रिटेन की सबसे बड़ी और अहम इमारत में पहुंच गए हैं तो लोगों का कहना है कि समय सबका आता है।

अब पढ़िए यूजर्स के कमेंट्स…

यूजर्स, खासतौर पर इंडियन्स ने ऋषि की इस फोटो को जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है। कईयों ने इसे कर्माें का फल बताया है। वहीं कुछ ने लिखा- एक वक्त था इंग्लैंड के ब्यूरोक्रेट्स के ऑफिस पर एक बोर्ड लगा होता था- “कुत्तों और भारतीयों को अंदर आने की अनुमति नहीं है”। वक्त की मार देखिए, आज ये दोनों इंग्लैंड की सबसे ऊंची कुर्सी पर बैठे हैं। कलै: तस्मै नमः। वक्त सबका आता

ब्रिटेन की 10 डाउनिंग स्ट्रीट क्यों खास
10 डाउनिंग स्ट्रीट यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास और हेड ऑफिस है। यह लंदन के सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर में बनी एक बिल्डिंग है, जो डाउनिंग स्ट्रीट पर स्थित है। इस बिल्डिंग को सबसे पहले 1684 में बनाया गया था। यह बकिंघम पैलेस और संसद भवन वेस्टमिंस्टर पैलेस के पास स्थित है। 10 डाउनिंग स्ट्रीट में 100 से अधिक कमरे हैं।

ब्रिटेन के पहले भारतवंशी और गैर श्वेत PM हैं सुनक
ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतवंशी और गैर श्वेत प्रधानमंत्री हैं। सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के साथ ही सोशल मीडिया पर बॉलीवुड मूवी अमर अकबर एंथोनी का हैश टैग भी ट्रेंड करने लगा था। दरअसल, सुनक हिंदू हैं, ब्रिटेन के मेयर सादिक खान मुस्लिम हैं और देश के राजा चार्ल्स-III क्रिश्चियन धर्म को मानते हैं। ऐसे में लोग तीनों को बॉलीवुड मूवी के किरदारों से रिलेट कर रहे थे।​​​​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *