बाड़मेर के बायतू से दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके उम्मेदाराम बेनीवाल ने शनिवार सुबह राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और बायतू विधायक हरीश चौधरी की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली।
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उम्मेदाराम राम बेनीवाल और मौजूदा विधायक हरीश चौधरी में वोटो का अंतर काफी कम रहा था। कांग्रेस अब बाड़मेर से उम्मेदाराम बेनीवाल को लोकसभा का टिकट दे सकती है।