स्वस्थ गंगानगर मिशन के तहत विद्यार्थी हो रहे हैं रोगमुक्त, मिल रही है उपचार सुविधा

Rajasthan Rajasthan-Others

मिशन दृष्टि, मिशन मुस्कान और मिशन आवाज के तहत चिन्हित विद्यार्थियों का नि:शुल्क उपचार जारी

श्रीगंगानगर:-जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी की संवेदनशीलता और पहल पर शुरू किए गए स्वस्थ गंगानगर मिशन के तहत राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी रोग मुक्त हो रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से स्वस्थ गंगानगर मिशन के दौरान जारी मिशन दृष्टि, मिशन मुस्कान और मिशन आवाज के तहत चिन्हित विद्यार्थियों का उपचार किया जा रहा है। अब तक लगभग 9 हज़ार से अधिक विद्यार्थी विभिन्न तरह के उपचार से लाभान्वित हो चुके हैं।

जिला कलक्टर ने बताया कि 14 नवंबर 2022 से शुरू हुए स्वस्थ गंगानगर मिशन के पहले चरण में जिले के सभी ब्लॉकों में आयोजित शिविरों में 1 लाख 90 हज़ार 653 से अधिक विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इनमें श्रीगंगानगर ब्लॉक में 30241, अनूपगढ़ ब्लॉक में 30210, घड़साना ब्लॉक में 21662, सूरतगढ ब्लाक में 36034, सादुलशहर ब्लॉक में 16327, पदमपुर ब्लॉक में 16490, श्रीकरणपुर ब्लॉक में 15369 और रायसिंहनगर ब्लॉक में 24320 विद्यार्थियों की जांच की गई। इस दौरान खून की कमी से ग्रसित 102003, दांत रोग के 7600, कम सुनाई देने के 740, बहरापन के 322, स्लो लर्निंग 939, कान के रोग 788, हकलाना व तुतलाना 1132, आंखों के रोग 5979, कटे होंठ व तालू के 498, टीबी के 185, कुपोषण के 694, मानसिक विमन्दिता के 808, त्वचा रोग के 1763 और कमजोर हड्डियों से ग्रसित 544 विद्यार्थी मिले। इसके अलावा विद्यार्थियों में बोलने, सुनने और पढ़ने के दौरान होने वाली समस्या, क्लब फुट, ऑटिज़्म, विटामिन की कमी से होने वाले रोग, अस्थमा, बौनापन सहित अन्य बीमारियां भी मिलीं।

विद्यार्थियों को मिल रहा उपचार

जिला कलक्टर ने बताया कि इन विद्यार्थियों की गहनतापूर्वक आवश्यक जांच करवाते हुए अलग-अलग बीमारियों के ग्रुप बनाकर उपचार कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। अभी तक मिशन मुस्कान के तहत दांत, मिशन दृष्टि के तहत आंखों और मिशन आवाज के तहत कान से संबंधित बीमारियों का उपचार किया जा रहा है। अभी तक मिशन दृष्टि के तहत चिन्हित नेत्र रोगों से ग्रसित 5620 में से 4173 विद्यार्थियों का उपचार श्री जगदंबा अंध विद्यालय में हुआ है। इनमें से 2461 को चश्मे निःशुल्क दिए जाएंगे। दांत रोगों से ग्रसित 7635 में से 5546 विद्यार्थियों का उपचार सुरेंद्र डेंटल कॉलेज एवं महाराजा डेंटल कॉलेज, कान से संबंधित बीमारियों से ग्रसित सैकड़ों विद्यार्थियों का उपचार मिशन आवाज के तहत टांटिया यूनिवर्सिटी किया गया है। कटे होठ व तालू से ग्रसित विद्यार्थियों का उपचार एनजीओ स्माइल ट्रेन द्वारा बहल हॉस्पिटल में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर से नेत्र रोगों से संबंधित ऐसे विद्यार्थी भी उपचार के लिए जगदंबा अंध विद्यालय आ रहे हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। श्री स्वामी ने बताया कि जगदंबा अंध विद्यालय की निदेशक श्रीमती रंजना सेठी ने उन्हें इन विद्यार्थियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगर इनका समुचित उपचार नहीं किया जाएगा तो इन विद्यार्थियों के आंखों की रोशनी समाप्त हो सकती है। श्रीमती सेठी ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर परिजनों की सहमति से ऐसे बच्चों की सर्जरी करवाई जाएगी। इसके अलावा नेत्र रोगों से पीड़ित अधिकतम विद्यार्थियों को संस्था की ओर से चश्मे उपलब्ध करवाए जाएंगे।

रोशनी और मंजू को मिलेगी नई ’रोशनी’

श्रीगंगानगर:-सामाजिक और आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों के लिए स्वस्थ गंगानगर मिशन आशा की नई किरण बनकर उभरा है। जिले की रायसिंहनगर निवासी रोशनी और गंगानगर निवासी मंजू (परिवर्तित नाम) इसका उदाहरण हैं। रोशनी और मंजू को जब स्वस्थ गंगानगर मिशन की जानकारी मिली तो इन्होंने परिजनों से बात की। फिर शिविर में पहुंचकर जांच करवाई। जांच के पश्चात जब रोशनी और मंजू को नेत्र रोग संबंधी बीमारी का पता चला तो परिजनों ने आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से उपचार करवाने में असमर्थता जाहिर की। इस पर जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी ने जगदंबा अंध विद्यालय में दोनों छात्राओं की समुचित जांच करवाई तो सामने आया कि अगर जल्द ही दोनों छात्राओं को उपचार नहीं मिला, तो उनकी आंखों की रोशनी समाप्त हो सकती है। अब जगदंबा अंध विद्यालय में परिजनों की सहमति से दोनों छात्राओं का उपचार किया जाएगा।

सर्जरी के लिए विद्यार्थी चिन्हित

जिला कलक्टर ने बताया कि कटे होठ व तालू से ग्रसित 5 विद्यार्थियों को सर्जरी के लिए चयनित किया गया है। जल्द ही इन विद्यार्थियों को सर्जरी के माध्यम से उपचारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों में ऐसे प्री काउंसलिंग शिविर लगाकर चयनित विद्यार्थियों को उपचार सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। शिविर के लिए आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है।