जयपुर :
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति और सरकार के बीच चौथे दिन समझौता हो गया है। सरकार ने गुर्जरों की आरक्षण से जुड़ी सभी मांगें मान ली है। समझौते के बाद अब विजय बैंसला ने राहुल गांधी की यात्रा का विरोध वापस लेने की घोषणा की है। बैंसला ने कहा- हमारी मांगे मान ली गई हैं, अब राहुल गांधी की यात्रा का स्वागत है।
चार दिन तक मंत्रियों की कमेटी ने गुर्जर नेताओं से उनकी मांगों पर विस्तार से बातचीत कर समाधान निकाला। अब समझौता होने के बाद सरकार और कांग्रेस ने राहत की सांस ली है।
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल और सरकार के बीच समझौता में सभी मांगों पर सहमति बनी। सरकार ने गुर्जरों की मांगों को मानने के लिए एक कमेटी बनाने का फैसला किया है। यह कमेटी एक महीने के अंदर माेस्ट बैकवर्ड क्लास(एमबीसी) के अभ्यर्थियों की पोस्टिंग को लेकर समाधान करेगी।
सरकार की ओर से खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना और देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि 4 दिन में समाधान निकल गया है। सभी मांगों पर सहमति बन गई है। पूरे समाज में खुशी की लहर है। जो अड़चनें आ रही हैं, 1 महीने में कमेटी उनका समाधार कर देगी।
चार दिन तक चली समझौता वार्ता में गुर्जर नेताओं की लगभग सभी मांगों पर सहमति बन गई। देवनारायण गुरूकुल योजना को फंक्शनिंग में लाने, योजना की अनियमितताएं दूर करने, स्टूडेंट्स को सुविधाएं उपलब्ध कराने, जिन स्कूलों में देवनारायण योजना के तहत बच्चे नहीं पढ़ रहे हैं, उन स्कूलों को भी योजना के तहत भुगतान होने पर सहमति बनी है।
देवनारायण योजना की 2019-2020, से 2022 तक की 13 हजार 548 पेंडिंग स्कॉलरशिप जारी करने पर सहमति बनी। देवनारायण रेसीडेंशियल स्कूलों में महिला वार्डन की कमी, स्कूलों में यूनिफॉर्म, बैग, जूते केवल शुरुआती 3 महीने के लिए बच्चों को देने और बाद में पेरेंट्स के अकाउंट में डालने की समस्याओं पर समाधान निकालने पर सहमति बन गई है।