मुंबई:-विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा। ब्रेबोर्न स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु 138 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में वॉरियर्ज ने 13 ओवर में बगैर विकेट खोए टारगेट हासिल कर लिया।
यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने 96 रन बनाए। पहली पारी में टीम से सोफी एक्लेस्टन ने 4 और दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए थे।
बेंगलुरु की लगातार चौथी हार
विमेंस प्रीमियर लीग में बेंगलुरु की टीम अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है। टीम को यूपी से पहले मुंबई, दिल्ली और गुजरात ने भी हराया। वहीं, वॉरियर्ज की यह 3 मैचों में दूसरी जीत है। टीम को दिल्ली कैपिटल्स से हार मिली और गुजरात के खिलाफ उन्होंने मुकाबला जीता था।
पावरप्ले में दिलाई आक्रामक शुरुआत
बेंगलुरु से मिले 139 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वॉरियर्ज को एलिसा हीली और देविका वैद्य ने आक्रामक शुरुआत दिलाई। दोनों ने 6 ओवर में बगैर नुकसान के 55 रन बनाए। पावरप्ले के बाद हीली ने बड़े शॉट्स लगाना शुरू किए और अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई।
वहीं, बेंगलुरु से एलिस पेरी ने 52 रन बनाए। वहीं, यूपी से सोफी एक्लेस्टन ने 4 और दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए
फिर नहीं चलीं मंधाना
बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना लगातार चौथे मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना सकीं। वह 4 रन बनाकर राजेश्वरी गायकवाड़ का शिकार हुईं। उनके बाद श्रेयांका पाटिल 15, कनिका आहूजा 8, सोफी डिवाइन 36, एरिन बर्न्स 12, रिचा घोष 1, रेणुका सिंह 3, सहाना पवार 0 और हीथर नाइट 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। कोमल जंजाड़ 5 रन बनाकर नाबाद रहीं।
वॉरियर्ज से एक्लेस्टन ने 4 और दीप्ति ने 3 विकेट लिए। राजेश्वरी गायकवाड़ को एक विकेट मिला, वहीं 2 बैटर रनआउट हुईं।
फोटोज में देखें मैच का हाल….
ऐसे गिरे बेंगलुरु के विकेट…
- पहला: चौथे ओवर की पहली बॉल राजेश्वरी गायकवाड़ ने ऑफ स्टंप पर फ्लाइटेड फेंकी। स्मृति मंधाना आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गईं, लेकिन कवर्स पर अंजलि सर्वनी को कैच दे बैठीं। मंधाना ने 6 बॉल पर 4 रन बनाए।
- दूसरा: 9वें ओवर की दूसरी बॉल सोफी एक्लेस्टन ने ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। सोफी डिवाइन कट करने गईं, लेकिन बॉल मिस कर गईं। बॉल सीधे स्टंप्स से जा लगी और डिवाइन को 24 बॉल पर 36 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।
- तीसरा: 11वें ओवर की आखिरी बॉल दीप्ति शर्मा ने ऑफ स्टंप पर फ्लाइटेड फेंकी। कनिका आहूजा स्लॉग स्वीप करने गईं, लेकिन मिड विकेट पर अंजली सर्वनी को कैच दे बैठीं। आहूजा ने 10 बॉल पर 8 रन बनाए।
- चौथा: 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर हीथर नाइट दूसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गईं। नाइट ने 2 बॉल पर 2 रन बनाए।
- पांचवां: सोफी एक्लेस्टन ने ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ बॉल फेंकी। श्रेयांका पाटिल ऑफ साइड पर बड़ा शॉट खेलने गईं, लेकिन कवर्स पर अंजलि सर्वनि के हाथों कैच आउट हो गईं। श्रेयांका ने 10 बॉल पर 15 रन बनाए।
- छठा: 17वें ओवर की दूसरी बॉल दीप्ति शर्मा ने लेग स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी। एलिस पेरी ने बड़ा शॉट खेला, लेकिन मिड-विकेट पर ताहलिया मैक्ग्रा को कैच दे बैठीं। पेरी 39 बॉल पर 52 रन बनाकर आउट हुईं।
- सातवां: 17वें ओवर की पांचवीं बॉल दीप्ति शर्मा ने एरिन बर्न्स को लेग स्टंप पर फुलर लेंथ बॉल फेंकी। बर्न्स आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गईं, लेकिन बोल्ड हो गईं। बर्न्स ने 9 बॉल पर 12 रन बनाए।
- आठवां: 17वें ओवर की पांचवीं बॉल पर रिचा घोष एक रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गईं। रिचा एक बॉल में एक ही रन बना सकीं।
- नौवां: 20वें ओवर की दूसरी बॉल सोफी एक्लेस्टन ने फुलर लेंथ फेंकी। रेणुका सिंह इस गेंद पर बोल्ड हो गईं। उन्होंने 8 बॉल पर 3 रन बनाए।
- दसवां: सोफी एक्लेस्टन ने 20वें ओवर की तीसरी बॉल मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। साहना पवार इस पर LBW हो गईं। वह खाता भी नहीं खेल सकीं।
वॉरियर्ज ने किया एक बदलाव
यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने शबनिम इस्माइल की जगह ग्रेस हैरिस को टीम में शामिल किया है। टूर्नामेंट में अब तक बेंगलुरु ने 3 लगातार मैच हारे हैं, उन्हें लीग में पहली जीत की तलाश है। वहीं यूपी को टूर्नामेंट में एक जीत और एक हार मिली है।
बेंगलुरु ने किए 3 बदलाव
बेंगलुरु ने अपनी टीम में 3 बदलाव किए हैं। मीगन शट, पूनम खेमनार और प्रीति बोस को बाहर बैठाया गया। उनकी जगह टीम में एरिन बर्न्स, साहना पवार और कोमल जंजाड़ को शामिल किया गया है।
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
यूपी वॉरियर्ज : एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सेहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टन, अंजलि सर्वनी और राजेश्वरी गायकवाड़।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, साहना पवार, रिचा घोष (विकेटकीपर), हीथर नाइट, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, एरिन बर्न्स, कोमल जंजाड़ और रेणुका सिंह।