निकाय चुनाव पर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, हाईकोर्ट के आदेश के बाद पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया

National Politics

उत्तर प्रदेश की सरकार ने हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के आदेश के बाद स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन का आदेश दिया है। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड न्यायमूर्ति राम अवतार सिंह को बनाया गया है। इनके अलावा 4 सदस्य नामित किए गए हैं।

सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में रिटायर्ड जज राम अवतार सिंह की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है। इसमें रिटायर्ड आईएएस चोब सिंह वर्मा, रिटायर्ड आईएएस महेन्द्र कुमार, भूतपूर्व विधि परामर्शी संतोष कुमार विश्वकर्मा और पूर्व अपर विधि परामर्शी व अपर जिला जज बृजेश कुमार सोनी को आयोग में शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *