अजमेर:-कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन गुरुवार को अजमेर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंची थी। इससे पहले ही सचिन पायलट और गहलोत गुटकांग्रेस के कार्यकर्ता के बीच विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई। वैशाली नगर स्थित गोविंदम पैलेस में बैठक आयोजित करने के लिए अजमेर शहर के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने बैठक आहूत की गई थी। इस बैठक में देहात जिला के कार्यकर्ताओं ने कब्जा कर लिया
अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने भारी तादाद में अपने कार्यकर्ताओं को बैठक में प्रवेश करा दिया इसके बाद जब सचिन पायलट के समर्थक बैठक में जाने लगे तो जगह कम पड़ गई और विवाद हो गया। मसूदा से पायलट समर्थित विधायक राकेश पारीक और महेंद्र सिंह रलावता के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
राजस्थान पर्यटक विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर बैठक में आए तो सचिन पायलट समर्थित कार्यकर्ताओं नेताओं ने जमकर नारेबाजी कर उनका विरोध किया। धर्मेंद्र गहलोत के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगे। इस विरोध के चलते कांग्रेस की बैठक नहीं की जा सकी और कुछ देर बाद ही धर्मेंद्र राठौड़ और पूर्व विधायक डॉ गोपाल बाहेती बैठक में जाने लगे तो उनके साथ हाथापाई हो गई। पुलिस को बुलाना पड़ा पुलिस हस्तक्षेप के चलते शांति व्यवस्था कायम हो सकी। निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि बिना आमंत्रित लोग भी बैठक में आ जाने से अव्यवस्था पहली और बैठक नहीं हो सकी।
कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन सर्किट हाउस में इंतजार करती रही। फीडबैक लेने के लिए सह प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में गए हुए हैं और जिस तरह का फीडबैक मिल रहा है उससे माहौल वितरित बनाने का प्रयास किया जा रहा है। अजमेर के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कहा कि आखिर आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ किस हैसियत से अजमेर की बैठकों में भाग ले रहे हैं। विवाद फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा।