UPSC CSE 2022:यूपीएससी सीएसई परीक्षा का इंटरव्यू शेड्यूल जारी, इसके तहत 1011 पदों पर होगी भर्ती

National Youth

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2022 का इंटरव्यू शेड्यूल रिलीज कर दिया है। वे कैंडिडेट्स जो यूपीएससी सीएसई मेन्स एग्जाम पास कर चुके हों और जिन्हें अब इंटरव्यू देना है, वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इंटरव्यू शेड्यूल चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा के द्वारा 1011 वैकेंसी भरी जाएगी।

इस तारीख से होंगे इंटरव्यू

शेड्यूल में दी जानकारी के अनुसार, यूपीएससी सीएसई 2022 के इंटरव्यू 30 जनवरी 2023 से शुरू होंगे और 10 मार्च 2023 तक चलेंगे। इंटरव्यू दो शिफ्ट में लिए जाएंगे। एक शिफ्ट होगी सुबह 9 बजे से और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 1 बजे से।

जल्द जारी होंगे ई-सम्मन लेटर

कैंडिडेट्स को पर्सनेलिटी टेस्ट में शामिल होने के लिए जल्द ही ई-सम्मन लेटर उपलब्ध कराए जाएंगे। इन्हें लेकर ही वे इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इंटरव्यू लेटर upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर उपलब्ध होंगे। हालांकि जिन कैंडिडेट्स ने समय सीमा के अंदर डैफ – II भरकर जमा नहीं किया है उनकी पात्रता निरस्त मानी जाएगी और उन्हें ई-सम्मन लेटर इश्यू नहीं किया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें इंटरव्यू शेड्यूल

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर CSE 2022 Interview Schedule Link दिया होगा, इस पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही इंटरव्यू शेड्यूल कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • यहां से शेड्यूल चेक करके डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए प्रिंट लेकर रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *