वैभव गहलोत और मुकेश शाह ने आरसीए अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन, 24 दिसंबर को मतदान और मतगणना के बाद आएगा परिणाम

Front-Page Jaipur Rajasthan

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने मंगलवार को अपनी बेटी के साथ एसएमएस स्टेडियम पहुंचकर एक बार फिर आरसीए अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है।

आरसीए चुनाव में राजेंद्र सिंह नांदू ग्रुप से अध्यक्ष पद पर मुकेश शाह, उपाध्यक्ष पर मुकेश शाह, कोषाध्यक्ष पर विनोद सारण, एग्जीक्यूटिव मेंबर पर अरुण सिंह, संयुक्त सचिव पर शत्रुघ्न तिवारी और सचिव पद पर आरएस नांदू ने नामांकन किया है। अब वैभव गहलोत और मुकेश शाह के बीच सीधा मुकाबला होगा।

नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी 3 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि ‘राजस्थान में फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन होने लगा है। जल्द ही दो नए स्टेडियम  प्रदेश को मिल जाएंगे। इससे यहां के खिलाड़ियों को और बेहतर  सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। मुझे उम्मीद है कि सभी जिला संघ मिलकर  प्रदेश के क्रिकेट को बढ़ाने में हमारा साथ देंगे। 

आरसीए कार्यकारिणी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कार्यकारिणी सदस्य पद के कुछ 6 पदों के लिए चुनाव होंगे। इसके लिए 6 दिन का चुनाव कार्यक्रम जारी किया है। इसमें सबसे पहले वोटर लिस्ट जारी की गई है। जिसपर आपत्ति आने पर सुनवाई के बाद नामांकन दाखिल की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके बाद नामांकन वापसी के लिए उम्मीदवारों को वक्त दिया जाएगा। वहीं, चुनाव अधिकारी द्वारा उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद वोटिंग और काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

अजमेर से राजेश भडाना, अलवर से पवन गोयल, बांसवाड़ा से मनीष देव जोशी, बारां से अभिनव जैन, बाड़मेर से देवाराम चौधरी, भरतपुर से शत्रुघ्न तिवाड़ी, भीलवाड़ा से रामपाल शर्मा, बीकानेर से रतन सिंह, बूंदी से राजकुमार माथुर, चित्तौड़गढ़ से शक्ति सिंह, चुरू से सुशील शर्मा, दौसा से प्रदीप नागर, धौलपुर से सोमेंद्र तिवाड़ी, डूंगरपुर से सुशील जैन, हनुमानगढ़ से मनीष धारनिया, जयपुर से अमितराज, जैसलमेर से विमल शर्मा, जालौर से सतीश व्यास, झालावाड़ से फारुख, झुंझुनूं से राजेंद्र राठौड़, जोधपुर से शैतान सिंह, करौली से शिवचरण माली, कोटा से अमीन पठान, नागौर से राजेंद्र नांदु, पाली से धर्मवीर, प्रतापगढ़ से चंद्रेश आंजना, राजसमंद से गिरिराज सनाढ्य, सवाई माधोपुर से सुमित गर्ग, सीकर से सुभाष जोशी , सिरोही से संयम लोढा, श्रीगंगानगर से विनोद सहारण, टोंक से विवेक व्यास और उदयपुर से महेंद्र शर्मा के नाम के साथ ही तीन पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में सलीम दुर्रानी, गगन खोड़ा और पंकज सिंह शामिल 30 सितंबर को वोट दे सकेंगे। राजसमंद से सचिव रहे गिरिराज सनाढ्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में उनके वोट को लेकर फिलहाल संशय बना हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *