वैभव गहलोत आरसीए के अध्यक्ष सहित 6 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन , नंदू गुट के सभी ने नामांकन वापस लिया, 24 को एजीएम कार्यकारिणी की होगी घोषणा, डॉ. जोशी ने बदली बाजी

Front-Page Jaipur Rajasthan

जयपुर :- राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए ) के अध्यक्ष पद पर वैभव गहलोत निर्विरोध निर्वाचित होंगे। वैभव गहलोत के खिलाफ बागी गिरिराज सनाढ्य और नांदू गुट ने नामांकन वापस लेने का फैसला किया है। ऐसे में वैभव गहलोत सहित डॉ. सीपी जोशी गुट के सभी 6 प्रत्याशियों की जीत पक्की हो गई है। आरसीए के इतिहास में ये पहली बार होगा कि अध्यक्ष सहित सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव जितेंगे।

नांदू गुट से कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार विनोद सहारण ने कहा कि  प्रदेश के क्रिकेट की भलाई के लिए हमने नाम वापस लेने का फैसला किया है। ऐसे में अध्यक्ष पद सहित सभी 6 पदों पर हमारे प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है। ताकि राजस्थान के क्रिकेट इतिहास में पहली बार निर्विरोध निर्वाचन हो सके। हम भविष्य में भी आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत के साथ मिलकर राजस्थान क्रिकेट की भलाई के लिए काम करेंगे। ताकि प्रदेश के क्रिकेट को और बेहतर बनाया जा सके।

इससे पहले गुरुवार को आरसीए के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील अरोड़ा ने स्क्रूटनी के बाद प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी की थी। इसके तहत आरसीए  के 6 पदों के लिए 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। शाम 6 बजे तक प्रत्याशियों को नाम वापस लेने का वक्त दिया गया था।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी से बातचीत के बाद बदले समीकरण

राजेंद्र सिंह नांदू गुट के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुकेश शाह ने कहा कि आज हमारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी से बातचीत हुई थी। उन्होंने हमारी सभी मांगों को पूरा करने के साथ बिना किसी भेदभाव के क्रिकेट के विकास का वादा किया है। ऐसे में हमने डॉ.जोशी से बातचीत के बाद अपना नामांकन वापस लेने का फैसला किया है। हम चाहते हैं कि राजस्थान के क्रिकेट की प्रथा बदले और बिना विवाद के हर बार इसी तरह निर्विरोध अध्यक्ष और कार्यकारिणी का चुनाव किया जाए। आरसीए को नई कार्यकारिणी 24 दिसंबर को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एजीएम होगी। जिसमें जोशी गुट अपने पैनल की घोषणा करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *