Jodhpur : 2013 में शुरू की गई वरिष्ठ जन तीर्थ यात्रा योजना के तहत आज जोधपुर से जगन्नाथपुरी के लिए ट्रेन के रवाना की गई। देवस्थान विभाग की ओर से पहली साप्ताहिक नि:शुल्क ट्रेन भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, जिसे विधायक मनीषा पवार और महापौर उत्तर कुन्ती परिहार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। देवस्थान विभाग के सहायक निदेशक जतिन गांधी ने बताया कि जोधपुर संभाग में लाटरी के माध्यम से 425 बुजुर्गों का चयन किया गया है वही जयपुर से 380 व सवाई माधोपुर से 180 सीनियर सिटीजन इस ट्रेन में यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में लगभग ₹25000 का खर्च आता है और यह सारा खर्च राज्य सरकार की ओर से वहन किया जा रहा है। वही विधायक मनीषा पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमेशा हर वर्ग का ध्यान रखते हैं। वरिष्ठ जनों को तीर्थ यात्रा कराने के उद्देश्य से उन्होंने 2013 में वरिष्ठ जन तीर्थ यात्रा शुरू की गई थी और यह योजना अनवरत रूप से जारी है, उन्होंने कहा कि आज जगन्नाथपुरी के लिए पहली ट्रैन रवाना की जा रही है। महापौर कुन्ती परिहार ने बताया कि हमने ट्रेन में जाने वाले कई यात्रियों से बात की और उन्होंने इस महती योजना के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है।