मेष(Aries) राशि मेष राशि वालों के लिए यह वर्ष मिला-जुला फल देने वाला रहेगा शुरुआती दिनों में आपके लिए अच्छा रहेगा इसका आपको भरपूर उपयोग करना चाहिए यह आपको नए-नए अवसर उपलब्ध करवाएगा कई बड़ी अपॉर्चुनिटी भी देगा जिनका आपको पूरा उपयोग करना होगा आपकी मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा राजनीति से जुड़े हुए लोगों के लिए भी यह वर्ष अच्छा रहेगा आकस्मिक धन लाभ भी आपको इस साल में होगा और आपके रुके हुए कार्य भी पूरे होंगे परंतु आपके मार्च में शनि की साडेसाती भी स्टार्ट होने वाली है तो वह आपके संघर्ष अधिक करवाएगी मेहनत भी अधिक करवाएगी तो आप शनि की आराधना जरूर करें और कोई गलत कार्य नहीं करें दूसरों के साथ में लग रहे गरीब लोगों की मदद करें गरीब लोगों को यथाशक्ति दान दें हनुमान चालीसा के पाठ करें तो यह आपका साल और भी अच्छा हो सकता है
वृष(Taurus) राशि वृष राशि वालों के लिएयह वर्ष बहुत ही अच्छा रहेगा आपकी मनोकामनाएं पूरी होगी आपके घर में मांगलिक कार्य भी होंगे संतान की चिंता भी समाप्त होगी संतान को रोजगार के अवसर मिलेंगे आपके विदेश यात्रा में आ रईस समस्याएं भी इस साल में पूरी होती दिख रही है इस वर्ष में आपका मान सम्मान भी बढ़ेगा आपका प्रमोशन हो सकता है और कई बड़े-बड़े अवसर आपको मिल सकते हैं पार्टनरशिप के काम में भी आपको लाभ मिलेगा आपका वर्चस्व भी बढ़ेगा और आपके लिए यह वर्ष बहुत अच्छा रहेगा शिव आराधना करें और साथ में अपनी कुलदेवी की पूजा जरूर करें
मिथुन(Gemini) राशि मिथुन राशि वालों के लिए मार्च के बाद में समय अच्छा आएगा और यह वर्ष आपके मान-सम्मान को बढ़ाने वाला रहेगा आपका यश बढ़ाएगा आपकी कीर्ति बढ़ाएगी इस वर्ष में आपके घर में निर्माण का कार्य हो सकता है आपको वहां का सुख मिलेगा आपकी आमदनी बढ़ सकती है नया बिजनेस शुरू करने के लिए यह वर्ष आपका अच्छा है आपके घर में मांगलिक कार्य भी होंगे आप गणेश जी की आराधना रेगुलर करें गणेश जी को दूर्वा चढ़ाई I
कर्क(Cancer) राशि मार्च में कर्क राशि वालों का शनि का ढैया भी समाप्त होने वाला है तो मार्च के बाद में आपको राहत मिलेगी परंतु मैं में देवगुरु बृहस्पति भी आपके द्वादश भाव में आ रहे हैं तो कुछ दिक्कतें जरूर आ सकती है परंतु शनि का ढैया समाप्त होने से जो आपकी समस्याएं थी वह काफी समाप्त हो सकती है और आपके रुके हुए कार्य भी इस वर्ष में होंगे इस वर्ष में मंगल देवता की कृपा भी आपके ऊपर बनी रहेगी और उनके आशीर्वाद से भी आपका साहस भी बढ़ेगा और आपकी बीमारी में भी फायदा आपको मिल जाएगा यह वर्ष पुलिस वालों के लिए बॉडीबिल्डर के लिए जिम वालों के लिए प्रॉपर्टी से काम करने वाले लोगों के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा आप शिवजी की रेगुलर पूजा करें
सिंह(Leo) राशि यह वर्ष सिंह राशि वालों के लिए सबसे अच्छा रहने वाला है आपको बड़ा लाभ होने की संभावना बन रही हैइस वर्ष में यदि आपने अपने स्वभाव में परिवर्तन कर लिया अपने क्रोध को नियंत्रित कर लिया अपने जिद्दीपन को कम कर लिया तो आपको जबरदस्त लाभ होने वाला है इस वर्ष का पूरा उपयोग करें क्योंकि यह वर्ष आपके लिए एक वरदान साबित हो सकता है यह आपका बिजनेस को चार चांद लगा सकता है आपके घर में कुछ निर्माण कार्य भी करवाइए आपको वहां का सुख भी मिलेगा और भवन का सुख भी यह वर्ष देने वाला है आप सूर्य की नियमित आराधना करें सूर्य को जल चढ़ाएं और हनुमान चालीसा के पाठ करें I
कन्या(Virgo) राशि कन्या राशि वालों के लिए भी यह वर्ष अद्भुत रहने वाला है आपकी कार्यशैली में वृद्धि होगी आपका प्रमोशन भी हो सकता है आपके बॉस भी आपसे खुश रहेंगे आपके विवाह में आ रही समस्या भी समाप्त हो सकती है इस साल आपका विवाह भी हो सकता है जो संतान के लिए परेशान है उनको संतान भी यह वर्ष देगा जीवनसाथी का सुख मिलेगा घर में भी अच्छा माहौल बना रहेगा ग्रह कलेश भी समाप्त होगा आप अपनी बुद्धि के बल से बहुत अच्छा कार्य करेंगे यह वर्ष वकीलों के लिए जज के लिए का के लिए और एजुकेशन से जुड़े हुए लोगों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है आप देवी की आराधना करें
तुला(Libra) राशि तुला राशि वालों के लिए यह वर्ष मैं के बाद में और भी अच्छा होने वाला है देवगुरु बृहस्पति की कृपा आपके ऊपर बनेगीयह वर्ष आपको लग्जरी लाइव देगा यह वर्ष आपके वहां का सुख देगा भवन का सुख देगा संतान की चिंता को भी समाप्त करेगा लेकिन पत्नी को कुछ कष्ट दे सकता है उनका ध्यान रखें और अपनी डायबिटीज बीपी का भी थोड़ा ध्यान रखें इस वर्ष में व्यापार करने के लिए यह वर्ष आपका अच्छा रहेगा नया व्यापार भी शुरू कर सकते हैं प्रॉपर्टी का कार्य कर सकते हैं गोल्ड का कार्य कर सकते हैं निवेश करने के लिए भी यह वर्ष आपका बहुत अच्छा रहेगा देवी की आराधना करें I
वृश्चिक(Scorpio) राशि वृश्चिक राशि वालों का शनि का ढैया मार्च में समाप्त होने वाला है जो आप आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं वह आपका ठीक हो सकता है मार्च के बाद में काफी आपको रिलीफ मिल सकता है परंतु देवगुरु बृहस्पति भी आपके अष्टम स्थान में आने वाले हैं मैं मई तो बृहस्पति की आराधना जरूर करें केसर चंदन का तिलक लगाए गए को गुड़ चने खिलाए फिर भी यह वर्ष आपको बहुत कुछ देने वाला के यदि आपने मेहनत कर ली तो उसे चार गुना आपको फल मिल जाएगा और थोड़ा सा आपको झूठ बोलने से बचना होगा किसी का दिल नहीं दुखाए हनुमान जी की आराधना करें I
धनु(Sagittarius) राशि धनु राशि वालों के लिए मार्च में शनि का ढैया स्टार्ट होने वाला है इसीलिए आपको संघर्ष करवा सकता है मेहनत अधिक करनी पड़ेगी आपको ध्यान रखना होगा कोई नया कार्य करने से पहले सोच विचार करके करें निवेश करते समय भी सबसे सलाल है और कुछ अपने क्रोध के ऊपर भी नियंत्रण रखें अपने एगों को छोड़ दें आपकी वाणी से कोई कार्य बिगड़ कितने की संभावना लगती है आप शनि देव की पूजा करें हनुमान जी की पूजा करें हनुमान चालीसा के रेगुलर पाठ करें I
मकर(Capricorn) राशि मकर राशि वालों के सितारे इस वर्ष में बुलंदी पर रहेंगे मार्च में आपकी साडेसाती भी समाप्त होने वाली है तो साडेसाती से भी आपको मुक्ति मिल सकती है और बृहस्पति की भी कृपा बनी रहेगी तो शनि बृहस्पति दोनों आपकी आर्थिक पक्ष को मजबूत करेंगे आपके मान-सम्मान को बढ़ाएंगे नए-नए कार्य करवाएंगे नया बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं आपकी संतान विदेश जा सकती है आपका कारोबार कारोबार में वृद्धि होगी और शुभ समाचारों का संचार होगा आप हनुमान जी की रेगुलर आराधना करें I
कुंभ(Aquarius) राशि कुंभ राशि के जातकों के लिए भी यह वर्ष बहुत अच्छा रहने वाला है आपकी इनकम बढ़ाने वाली है देवगुरु बृहस्पति भी आपके में में ठीक होने वाले हैं और शनि भी आपके तीसरे चरण में जाने वाले हैं जो आपको बहुत कुछ देकर के जाएंगे आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे रुका हुआ धन भी आपको मिल सकता है कोर्ट में चल रहे हैं वड विवादों में भी इस साल आपकी विजय हो सकती है आपका कद भी बढ़ेगा मान सम्मान भी बढ़ेगा यश भी बढ़ेगा आपको कोई बड़ा पद भी मिल सकता है आप रेगुलर हनुमान जी की आराधना करें I
मीन(Pisces) राशि मीन राशि वालों के लिए यह वर्ष कुछ संघर्ष करवा सकता है अधिक मेहनत करवा सकता है फिर भी थोड़ी सी राहत आपको मिलती हुई मार्च में दिख रही है तो आप मार्च के बाद में यदि नया कार्य करने की सोच रहे हैं तो मार्च के बाद में स्टार्ट कर सकते हैं निवेश करने से पहले आपको सोचना होगा और अपने नौकरों के ऊपर अधिक विश्वास नहीं करें भूमि से आपको लाभ हो सकता है प्रॉपर्टी से लाभ हो सकता है कोई एजुकेशन से रिलेटेड लोग हैं उनके लिए यह वर्ष बहुत अच्छा रहने वाला है फिर भी सावधानी पूर्वक अपने कार्यों को करें हनुमान जी की पूजा करें शिवजी की आराधना करनी आपके लिए बहुत अच्छी रहेगी I