वसुंधरा राजे का बीकानेर दौरा, राजे का गहलोत पर तीखा हमला, बोलीं- राजस्थान में दो साल से चल रहा ‘कुर्सी का खेल’

Bikaner Politics Rajasthan Rajasthan-Others Trending Uncategorized

बीकानेर :  राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने राजस्थान के सियासी घमासान पर पहल बार चुप्पी तोड़ी है। राजे ने बीकानेर दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। राजे ने कहा कि राजस्थान में दो साल से कुर्सी का खेल चल रहा है। एक कुर्सी पर बैठन चाह रहा है, जबकि दूसरा कुर्सी से उतरना नहीं चाह रहा है। बता दें वसुंधरा राजे देव दर्शन यात्रा के लिए बीकानेर दौरे पर आई है। मुकाम से राजे सीधे बीकानेर पहुंची जहां प्राचीन जूनागढ़ किले में गढ़ गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की और इस दौरान गढ़ में स्थित मां चामुंडा और करणी माता के मंदिर में दर्शन किए। रविवार को देशनोक करणी माता मंदिर में दर्शन करने के बाद मुकाम में गुरु जंभेश्वर की समाधि पर धोक लगाई। 

वसुंधरा राजे ने कहा कि पिछले 4 सालों में राजस्थान विकास के मामले में पिछड़ गया है। सरकार 2 साल तक पूरी तरह से कोरोना महामारी से बाहर नहीं निकली और अब 2 साल से कुर्सी का खेल चल रहा है। राजे ने अपने समय में हुए विकास कार्यो को गिनाते हुए कहा कि बीकानेर के विकास में हमेशा मैंने रुचि रखी है। यहां की सड़कों को चौड़ा करने का काम हो या फिर सूरसागर की सौंदर्यकरण की बात। अभी मैंने सूरसागर की हालात को देखा है और वह पूरी तरह से सूख गया है। जनसंवाद सभा को संबोधित करने के बाद राजे सूरसागर का निरीक्षण करने भी पहुंची। इस दौरान बीकानेर में तीन-तीन मंत्री होने के बावजूद सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने को लेकर राजे ने कहा कि यहां विकास रुक गया है और हमें फिर से राजस्थान में और बीकानेर में भी विकास करवाना है ताकि यहां पर्यटक ज्यादा से ज्यादा आए और वे अपने देश और प्रदेश में जाकर बीकानेर का जिक्र करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *