- मीटिंग में प्रदेश की सरकार पर हमला ” बोली” प्रदेश में लूट खसोट मची है
झुंझुनूं : यहां के चुड़ैला में हो रही बीजेपी कार्यसमिति की मीटिंग में वसुंधरा राजे की इंट्री के बाद कार्यकर्ताओं में जोश देखा गया है। मीटिंग में पूर्व सीएम वसुंधरा राजें ने इंट्री के साथ ही प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। वसुंधरा राजे ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है। हर तरफ लूट मची हुई है जनता की कोई सुनने वाला तक नहीं है।
प्रदेश में महिलाएं-बच्चियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश की हालात जर्जर हो चुकी है। हर जगह लूट-खसोट मची है। चुनाव से पहले घोषणा पत्र में प्रदेश की जनता से किए वादे भी अधूरे हैं। बिजली के नाम पर आमजन को लूटा जा रहा है। झूठी वीसीआर भरकर परेशान किया जा रहा है। प्रदेश के लोग बिजली के संकट से जूझ रहे हैं। कृषि व घरों में दी जाने वाली बिजली में कटौती कर दी गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके कार्यकाल में झुंझुनूं जिले को कुम्भाराम योजना के तहत झुंझुनूं के कई इलाकों में पानी पहुंचाया गया था। उसको आगे ले जाने की जरूरत थी, लेकिन कांग्रेस सरकार यह नहीं कर पाई। झुंझुनू में शहीदों की याद में बनाए गए शौर्य उद्यान का काम भी आज तक पूरा नहीं हो पाया। इन सब बातों की विस्तृत जानकारी बैठक में कार्यकर्ताओं को दी जाएगी। उसके बाद कार्ययोजना बनाकर प्रदेश में आक्रोश यात्रा निकाली जाएगी। कांग्रेस में आपसी विवाद को लेकर कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में हमेशा कोई न कोई अनोखी बात होती रहती है। इससे पहले उन्होंने रास्ते मे बालाजी के दर्शन किये।
- मनोज टांक / मनोज खेदड़