वैदिक पंचांग 07-Oct-2022

Jyotish Jyotish/Religion

दिनांक – 07 अक्टूबर 2022

दिन – शुक्रवार


विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)


शक संवत -1944


अयन – दक्षिणायन


ऋतु – शरद ॠतु


मास – अश्विन


पक्ष – शुक्ल


तिथि – द्वादशी सुबह 07:26 तक तत्पश्चात त्रयोदशी


नक्षत्र – शतभिषा शाम 06:17 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद


योग – गण्ड रात्रि 11:31 तक तत्पश्चात वृद्धि


राहुकाल – सुबह 10:58 से दोपहर 12:26 तक


सूर्योदय – 06:32


सूर्यास्त – 18:20
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में


व्रत पर्व विवरण – प्रदोष व्रत त्रयोदशी क्षय तिथि


विशेष – द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)


वास्तु शास्त्र
गुलाब, चंपा व चमेली के पौधे घर में लगाना अच्छा माना जाता है क्योंकि इससे मानसिक तनाव व अवसाद में कमी आती है।

शरद पूर्णिमा

09 अक्टूबर 2022 रविवार को शरद पुर्णिमा है।
शरद पूर्णिमा रात्रि में चन्द्रमा की किरणों में रखी हुई दूध – चावल की खीर का सेवन पित्तशामक व स्वास्थ्यवर्धक है | इस रात को सुई में धागा पिरोने से नेत्रज्योति बढ़ती है |

स्त्रोत – लोककल्याण सेतु – सितम्बर – २०१६ से

शरद पूर्णिमा पर अध्यात्मिक उन्नति
शरद पूनम रात को आध्यात्मिक उत्थान के लिए बहुत फायदेमंद है । इसलिए सबको इस रात को जागरण करना चाहिए अर्थात जहाँ तक संभव हो सोना नही चाहिए और इस पवित्र रात्रि में जप, ध्यान, कीर्तन करना चाहिए ।

शरद पूनमः चन्द्र-दर्शन शुभ
इस रात को हजार काम छोड़कर 15 मिनट चन्द्रमा को एकटक निहारना। एक-आध मिनट आँखें पटपटाना। कम-से-कम 15 मिनट चन्द्रमा की किरणों का फायदा लेना, ज्यादा करो तो हरकत नहीं। इससे 32 प्रकार की पित्तसंबंधी बीमारियों में लाभ होगा, शांति होगी।
फिर छत पर या मैदान में विद्युत का कुचालक आसन बिछाकर लेटे-लेटे भी चंद्रमा को देख सकते हैं।
जिनको नेत्रज्योति बढ़ानी हो वे शरद पूनम की रात को सुई में धागा पिरोने की कोशिश करें।
इस रात्रि में ध्यान-भजन, सत्संग कीर्तन, चन्द्रदर्शन आदि शारीरिक व मानसिक आरोग्यता के लिए अत्यन्त लाभदायक है।
शरद पूर्णिमा की शीतल रात्रि में (9 से 12 बजे के बीच) छत पर चन्द्रमा की किरणों में महीन कपड़े से ढँककर रखी हुई दूध-पोहे अथवा दूध-चावल की खीर अवश्य खानी चाहिए। देर रात होने के कारण कम खायें, भरपेट न खायें, सावधानी बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *