जयपुर:सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले की गाड़ियों को रॉन्ग साइड से आई कार ने टक्कर मारी,सात लोग घायल

Jaipur Rajasthan

जयपुर के जगतपुरा स्थित अक्षयपात्र चौराहे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले की दो गाड़ियों को रॉन्ग साइड से आई कार ने टक्कर मार दी। हादसे में पांच पुलिसकर्मी समेत सात लोग घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा?

घटना बुधवार दोपहर की है जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम हाउस से निकले थे। उनके काफिले के अक्षयपात्र चौराहे पर पहुंचते ही रॉन्ग साइड से तेज गति से आई एक टैक्सी ने पुलिसकर्मियों की गाड़ी और काफिले में सबसे आगे चल रही गाड़ी को टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शी जय किशन के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन टैक्सी ड्राइवर ने पुलिसवाले को टक्कर मार दी और फिर काफिले की गाड़ियों से टकरा गया।

सीएम ने खुद घायलों को पहुंचाया अस्पताल

हादसे के तुरंत बाद मुख्यमंत्री अपनी गाड़ी से उतरे और घायलों को संभालने में मदद की। उन्होंने अपनी गाड़ी का इस्तेमाल करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

घायलों में तीन पुलिसकर्मियों का इलाज महात्मा गांधी अस्पताल में, दो का जीवन रेखा हॉस्पिटल में, और एक का एसएमएस अस्पताल में चल रहा है।

घायलों की स्थिति

सीएमएचओ सेकेंड हंसराज ने बताया कि जीवन रेखा हॉस्पिटल में भर्ती सुरेंद्र सिंह की हालत गंभीर है। उनके सिर में चोट लगी है और वे वेंटिलेटर पर हैं।

टक्कर मारने वाली गाड़ी का ड्राइवर भी घायल

हादसे में टक्कर मारने वाली टैक्सी का ड्राइवर पवन और उसका साथी भी घायल हुए हैं। पवन का इलाज महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा है, जबकि उसका साथी एसएमएस अस्पताल में भर्ती है।

गाड़ी मालिक के मुताबिक, पवन उस दिन छुट्टी पर था। मालिक ने बताया कि उसे जानकारी नहीं थी कि पवन गाड़ी लेकर कहां जा रहा था।

मुख्यमंत्री ने रद्द किया अगला कार्यक्रम

हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपना अगला कार्यक्रम रद्द कर दिया। वहीं, घटना में शामिल तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिनमें से दो सरकारी गाड़ियां थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।