सिरोही/आबूरोड। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज एक दिवसीय दौरे पर सिरोही जिले के आबूरोड पहुंचे। उपराष्ट्रपति बनने के बाद आबूरोड में यह उनका पहला दौरा है। आबूरोड स्थित मानपुर हवाई पट्टी पर उपराष्ट्रपति का जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और ब्रह्माकुमारी संस्थान के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। उपराष्ट्रपति मानपुर हवाई पटटी पर प्रात: करीब 10.15 बजे पहुंचे। इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर से उनका स्वागत किया गया। यहां मानपुर हवाई पट्टी पर विधायक समाराम गरासिया, विधायक संयम लोढ़ा, विधायक जगसीराम कोली, संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल, एसपी ममता गुप्ता सहित आला अधिकारियों ने उपराष्ट्रपति की अगवानी की। यहां गार्ड ऑफ ऑनर व स्वागत कार्यक्रम के बाद उपराष्ट्रपति ब्रह्माकुमारी संस्थान के शांतिवन परिसर आयोजित संस्थान के 85वें वार्षिकोत्सव में शिरकत करने पहुंचे और ब्रह्माकुमारी संस्थान में सशक्त, समृद्ध भारत के नवनिर्माण में आध्यात्मिक यात्रा विषय पर आयोजित सम्मेलन की शुरुआत की। इस दौरान उनकी पत् नी सुदेश धनकड़ भी साथ थी। कार्यक्रम के बाद उप राष्ट्रपति का माउंट आबू जाने का भी कार्यक्रम रहेगा। जहां विश्व विख्यात देलवाड़ा जैन मंदिर में दर्शन करेंगे। उपराष्ट्रपति बनने के बाद आबूरोड में यह उनका पहला दौरा है। उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पिछले कई दिन से तैयारियों में जुृटा हुआ था।