जयपुर:-विप्र फाउंडेशन की ओर से परशुराम जयंती सप्ताह के समापन और शंकराचार्य जयंती के अवसर पर मंगलवार को बिरला सभागार में फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा की मौजूदगी में महाआरती और शंकराचार्य जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विप्र फाउंडेशन के जयपुर में नवनिर्मित 6 मंजिला भवन परशुराम शक्ति भवन के लोकार्पण पर 10 सितंबर को होने वाले शक्ति सम्मेलन की घोषणा की गई। इस शक्ति सम्मेलन में देशभर के विप्र जयपुर आएंगे और विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श कर समाज के उत्थान के लिए नए कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी।
विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने फाउंडेशन की ओर से शक्ति सम्मेलन के मुख्य संयोजक का दायित्व वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा को सौंपने की घोषणा की गई। यह भी निर्णय किया गया कि परशुराम शक्तिपीठ के लोकार्पण के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू को आमंत्रित किया जाए जिससे कि सामाजिक समरसता का एक संदेश देशभर में जाए।
संस्था के संस्थापक सुनील ओझा ने विप्र फाउंडेशन की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि संगठन का सोच समाज के उत्थान और लोगों को आगे बढ़ाना है। इस अवसर पर 28 मई को थानागाजी में आठवें महाकुंभ के पोस्टर का लोकार्पण भी किया गया और नवा महासम्मेलन कोटा में शीघ्र इसकी तिथि की घोषणा भी की जाएगी।
संकल्प सभा और महा आरती में भाजपा सांसद घनश्याम तिवारी, जयपुर शहर से भाजपा सांसद रामचंद्र बोहरा, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, विधायक धर्म नारायण जोशी, पूर्व विधायक शंकर शर्मा, विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, विप्र कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा, पूर्व महापौर विष्णु लौटा, पूर्व उपमहापौर मनीष पारीक, हरियाणा ब्राह्मण महासभा के वृद्धि चंद, डॉक्टर जीएल शर्मा, भाजपा के कपिल मिश्रा, शैलेंद्र भार्गव, खंडाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नवल मौजूद रहे।
विप्र फाउंडेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा, राजस्थान जोन वन के अध्यक्ष राजेश करनाल एडवोकेट, जयपुर के केके शर्मा, भंवर पुरोहित, बीकानेर के अध्यक्ष पशुपति नाथ शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव सीए सुनील शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक पारेख, बीकानेर के भुनेश्वर चतुर्वेदी, जयपुर के राष्ट्रीय सचिव विनोद अमन, परमेश्वर शर्मा, नवीन जोशी, प्रमोद पालीवाल, विश्व क्षेत्रीय संगठन प्रभारी उमेश तिवारी, सियाराम शर्मा, डॉक्टर गोविंद शर्मा, डॉ राजेश शर्मा, हनुमान जी मंदिर ब्रजमोहन शर्मा मौजूद रहे।