विराट ने 55 महीने बाद विदेश में जमाया टेस्ट शतक:वेस्टइंडीज के खिलाफ 121 पर रनआउट;करियर की 29वीं सेंचुरी,ब्रैडमैन की बराबरी की

Front-Page Sports

पोर्ट ऑफ स्पेन:-भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में जारी है। इस समय दूसरे दिन का पहला सेशन चल रहा है।

टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 359 रन बना लिए। रवींद्र जडेजा 61 और ईशान किशन 11 रन पर नाबाद हैं।

विराट कोहली 121 पर रनआउट हो गए। उन्हें अल्जारी जोसेफ ने डायरेक्ट थ्रो पर रनआउट किया।

कोहली ने करियर का 29वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया है। यह कोहली की 76वीं इंटरनेशनल सेंचुरी है।

सिर्फ 3 भारतीय बल्लेबाजों के विराट से ज्यादा टेस्ट शतक
विराट कोहली ने टेस्ट शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है। ब्रैडमैन ने भी 29 शतक ही जमाए थे। दुनिया में कुल 15 बल्लेबाजों ने ही इससे ज्यादा शतक जमाए हैं। सचिन तेंदुलकर 51 टेस्ट शतक के साथ पहले स्थान पर हैं।

भारतीय बल्लेबाजों में सचिन के अलावा राहुल द्रविड़ (36 शतक) और सुनील गावस्कर (34 शतक) ने ही विराट कोहली से ज्यादा शतक जमाए हैं।

विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 76 शतक जमा चुके हैं। उन्होंने 29 टेस्ट शतकों के अलावा वनडे में 46 और टी-20 इंटरनेशनल में 1 शतक जमाया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (100 शतक) ने ही जमाया है।

55 महीने बाद विदेश में टेस्ट शतक
विराट ने 55 महीने के बाद विदेश में कोई टेस्ट शतक जमाया है। विदेशी जमीन पर इससे पहले उनका आखिरी टेस्ट शतक दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में आया था।

यशस्वी-रोहित ने फिफ्टी लगाई
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को यशस्वी जाlयसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 20वें ओवर में ही सेंचुरी पार्टनरशिप कर दी। यशस्वी 57 और और रोहित 80 रन बनाकर आउट हुए।

नंबर-3 पर उतरे विराट कोहली ने पारी संभाली। लेकिन दूसरे एंड पर शुभमन गिल 10 और अजिंक्य रहाणे 8 ही रन बनाकर आउट हो गए। वेस्टइंडीज से केमार रोच, अल्जारी जोसेफ, शैनन गेब्रियल और जोमेल वारिकन को 1-1 विकेट मिला।

पहली पारी में ऐसे गिरे भारत के विकेट

  • पहला: जेसन होल्डर की वाइड लेंथ बॉल को यशस्वी ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन उनकी बॉडी बॉल की लाइन से दूर थी। बॉल बैट का बाहरी किनारा लेकर गली पोजिशन पर खड़े कर्क मैकेंजी के हाथों चली गई।
  • दूसरा: केमार रोच ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ की बॉल फेंकी। गेंद शुभमन गिल के बल्ले का किनारा छूते हुए विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा के पास पहुंच गई।
  • तीसरा: मिडिल स्टंप की गुड लेंथ बॉल को रोकने के प्रयास में रोहित शर्मा बोल्ड हो गए। वह जोमेल वारिकन का पहला शिकार बने।
  • चौथा: शेनन गैब्रियल ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच बॉल फेंकी। अजिंक्य रहाणे बैकफुट पर शॉट खेलने गए, लेकिन बॉल दब गई और रहाणे बोल्ड हो गए।
  • पांचवां: वारिकन की बॉल को स्केवयर लेग की दिशा में खेलकर सिंगल लेना चाहते थे, तभी शार्ट लेग पर खड़े अल्जारी जोसेफ ने बॉल को उठाकर नॉन स्ट्राइक एंड पर डायरेक्ट थ्रो मारा, कोहली क्रीज पर पहुंच पाते, इससे पहले बॉल ने स्टंप्स हिट कर दिया।

कोहली-जडेजा के बीच सेंचुरी पार्टनरशिप
नंबर-6 पर बैटिंग करने उतरे रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया की पारी संभाली। उन्होंने कोहली के साथ मिलकर 106 रन की पार्टनरशिप की और तीसरे सेशन में टीम का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। कोहली 87 और जडेजा 36 रन के स्कोर पर नॉट आउट रहे।

पहले दिन का सेशन-दर-सेशन खेल
दिन का पहला और तीसरा सेशन भारत के नाम रहा। टीम ने इस दौरान 221 रन बनाए और विकेट भी नहीं गिरने दिया। लेकिन दूसरे सेशन में टीम ने 61 रन बनाने में ही 4 विकेट गंवा दिए।